उत्तरप्रदेश

कानपुर की ‘लुटेरी-फ्रॉड दुल्हन गिरफ्तार: 4 शादियां, 12 शिकार, करोड़ों का खेल…

Kanpur News,उत्तर प्रदेश की कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने उस ‘लुटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शादी और प्यार के जाल में फंसाकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए ऐंठे। लुटेरी या फिर यूँह कहें कि फ्रॉड औरत ने बैंक मैनेजरों से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक को दूल्हा बनाती रही, फिर उन्हीं पर रेप केस दर्ज कर वसूली का रैकेट चलाती रही। जांच में उसके 10 बैंक खातों में 8 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन मिला है, जिनमें पुलिस अधिकारियों तक का कनेक्शन सामने आया है। कानपुर में गिरफ्तार हुई दिव्यांशी चौधरी नाम की फ्रॉड औरत ने अब तक 12 से अधिक लोगों को अपने जाल में फंसाया और कम से कम 4 से शादी की पहले दो बैंक मैनेजर, फिर दो दरोगा।

दिव्यांशी प्यार का नाटक कर शारीरिक संबंध बनाती, फिर रेप केस दर्ज कर धमकाती और मोटी रकम वसूलती थी। दो बैंक मैनेजरों पर रेप केस करने के बाद वह एक दरोगा से शादी कर मेरठ में ही नेटवर्क बनाती रही। बाद में ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव की शिकायत पर केस खुलना शुरू हुआ। आदित्य ने बताया कि दिव्यांशी शादी के बाद लगातार पैसे मांगती थी और अपने फोन से UPI ऐप्स डिलीट कर देती थी। ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में करोड़ों रुपए के लेन-देन देखकर वह हैरान रह गया।

पुलिस कमिश्नर की जांच में सामने आया कि दिव्यांशी ने तीन सरकारी कर्मचारियों पर फर्जी रेप केस करके करोड़ों ऐंठे और कई मामलों में समझौते करवा लिए। कई झूठी एफआईआर की फाइनल रिपोर्ट भी लग चुकी है। अभी तक की जांच में यह साफ है कि दिव्यांशी चौधरी सिर्फ ‘दुल्हन’ नहीं, बल्कि पूरा शादी–ब्लैकमेल–वसूली गैंग चलाती थी, जिसमें पुलिस वालों तक की मिलीभगत सामने आ चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button