आज श्रीलंका से सुपर-4 का आखिरी मुकाबला, एशिया कप में जीत का सफर जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया

दुबई
भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर-4 का आखिरी मैच 26 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8.00 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मैच जीते हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा काफी अच्छी फार्म में नजर आ रहे हैं। पिछले मैच में भी इन्होंने 75 रन की आक्रामक पारी खेली है। हार्दिक पांड्या ने भी पिछले मैच में 38 रन बनाए हैं। श्रीलंका टीम ने भी गु्रप स्टेज पर अच्छा प्रदर्शन किया था और वह गु्रप-बी में पहले स्थान पर रही थी।
श्रीलंका सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश तथा दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद एशिया कप से बाहर हो चुकी है। वह भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगी। श्रीलंका के तरफ से पिछले मैच में कमांडो मेंडिस को छोडक़र सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। श्रीलंका इस मैच में टूर्नामेंट को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी।




