दिल्ली

18 फीट की मूर्ति, ‘गोल्डन फोर्ट’ की झलक और 50 हजार दीयों से… दिल्ली के CR Park में बना है अद्भुत पंडाल

नई दिल्ली: अगर आप भी दिल्ली में दुर्गा पूजा पर कोलकाता को मिस कर रहे हैं तो तुरंत पहुंच जाइए ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन से 1.5 किलोमीटर दूरी पर सीआर पार्क जिसे हमलोग चित्तरंजन पार्क भी कहते हैं। दुर्गा पूजा में यह जगह पूरी तरह से मिनी कोलकाता बन जाती है। सीआर पार्क में पंडाल की सजावट पूरी दिल्ली में फेमस है। इसबार भी यहां अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। बंगाली समुदाय हर साल सजावट में चार चांद लगा देता है। मेला ग्राउंड, बी ब्लॉक, कोऑपरेटिव ग्राउंड और नवपल्ली के भव्य पंडालों से लेकर प्रतिष्ठित काली बाड़ी में पारंपरिक समारोहों तक, दक्षिण दिल्ली का यह इलाका एक सांस्कृतिक केंद्र बन जाता है

इसबार गोल्डन फोर्ट की झलक

बता दें कि इस बार दिल्ली के सीआर पार्क में द कोआपरेटिव ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति का पंडाल जैसलमेर के गोल्डन फोर्ट का भव्य झलक पेश कर रहा है। पंडाल राजस्थानी किले जैसा दिखेगा। इसमें रेतीले पत्थर और बारीक नक्काशी होगी। यह पंडाल लोगों को आकर्षित करेगा। 18 फीट की मां दुर्गा की मूर्ति देखकर श्रद्धालु चकित रह जाएंगे। साल का यही वो समय होता है जब दिल्ली की हवा में ढाक की जानी-पहचानी थाप गूंजने लगती है और चित्तरंजन पार्क की गलियां बंगाल के एक जीवंत हिस्से में बदल जाती हैं। एक जीवंत, सांस लेती हुई प्रतिकृति जो कोलकाता में होने का एहसास कराती है।

इस बार 50 साल पूरे होने पर और भी भव्य सजावट

इस साल, उत्साह खास इसलिए भी है क्योंकि, सीआर पार्क के तीन सबसे प्रतिष्ठित पंडाल अपने 50वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं, और हर एक पंडाल की अपनी एक अलग थीम है। धरती माता को भावभीनी श्रद्धांजलि से लेकर दुर्गा के नौ दिव्य रूपों की अद्भुत कलात्मक व्याख्या तक। ऊंचे बांस के ढांचे, आधे कपड़े से ढके, आसमान की ओर उठ रहे हैं, जबकि जमीन रंगों, कपड़े के टुकड़ों और औजारों से बिखरी पड़ी है। ऊपर परी रोशनियों की लड़ियां धीरे-धीरे हिल रही हैं।

1 करोड़ तक पहुंचा बजट

लाखों दर्शकों के आने की उम्मीद के साथ, आयोजक अपने स्वर्ण जयंती समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। बजट बहुत बढ़ गया है, कुछ मामलों में तो यह लगभग एक करोड़ तक पहुंच गया है, और रचनात्मकता में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ शुरू हो गई है।

कॉपरेटिव दुर्गा पूजा समिति का क्या है प्लान

चित्तरंजन पार्क के के ब्लॉक स्थित एक मैदान में स्थित यह दुर्गा पूजा सहकारी मैदान दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित की जाती है और इस बार अपने 50वें वर्ष का जश्न मना रही है। जैसलमेर के 12वीं शताब्दी के सोनार किला या स्वर्ण किले को इस वर्ष की दुर्गा पूजा की थीम बनाकर, यह पंडाल भक्तों का स्वागत करने के लिए तैयार है, जो किले पर बनी सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित फिल्म ‘सोनार केला’ की दुनिया में ले जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button