न्यायिक सेवा परीक्षा में कीर्ति भूषण टॉपर, लोकसेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने न्यायिक सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें कीर्ति भूषण टॉपर रही हैं। इस परीक्षा के जरिए राज्य को 19 नए जज मिले हैं। नियुक्ति के लिए जिनकी रिकमेंडेशन हुई है, उनमें विशाल ठाकुर, मीनाक्षी, महक गुप्ता, प्रियंका, रेनू बाला, अमीषा गुप्ता, तानया, जन्नत हे, सोना, प्रियांशी, सिमरनजीत कौर, प्रणव नेगी, रश्मि डोगरा, बिंद्रा देवी, भव्य सैनी, उर्वशी, शशिबाला और सिमरन के नाम शामिल हैं। ओबीसी के दो पद इस भर्ती में खाली रह गए हैं। इन अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति उनकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी।
परीक्षा का पूरा रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। बता दें कि इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा दो मार्च, 2025 को हुई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 15 जुलाई से 19 जुलाई 2025 के बीच हुई है। पर्सनैलिटी टेस्ट 22 सितंबर से 26 सितंबर तक करवाए गए थे।




