टीम इंडिया ने पारी और 58 रन से हराई आस्ट्रेलियन अंडर-19 टीम

एजेंसियां— ब्रिस्बेन, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल ने (तीन-तीन विकेट) तथा अनमोलजीत ङ्क्षसह और किशन कुमार (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले मैच के तीसरे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 49.3 ओवर में 127 के स्कोर पर ढेर कर मुकाबला पारी और 58 रन से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले स्कोर आठ रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में अभी ऑस्ट्रलिया के पिछले स्कोर में दो रन का इजाफा हुआ था कि देवेंद्रन ने स्टीवन होगन (तीन) को बोल्ड कर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद 13वें ओवर में देवेंद्रन ने एलेक्स ली यंग (शून्य) को भी अपना शिकार बना लिया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी अधिक देर तक नहीं टिक सके और विकेट गंवाते रहे।
कप्तान विल मालाजचुक (22), जेड हॉलिक (13) को खिलन पटेल ने आउट किया। अनमोलजीत ङ्क्षसह ने साइमन बुडग (शून्य) को खाता खोलने भी नहीं दिया। टॉम होगन (तीन), जॉन जेम्स 10 रन बनाकर आउट हुए। आर्यन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। 50वें ओवर में दीपेश देवेंद्रन ने टॉम पैङ्क्षडगटन (एक) को आउटकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 127 के स्कोर पर अंत कर दिया। हेडन शिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 8.3 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट विकेट लिए। खिलन पटेल ने 10 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। अनमोलजीत ङ्क्षसह और किशन कुमार को दो-दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 243 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने वेदांत त्रिवेदी (140) और वैभव सूर्यवंशी (113) की शतकीय पारियों के दम पर 428 का स्कोर बनाया था।




