स्टेशन मास्टर की सैकड़ों वैकेंसी, शानदार सैलरी; आयुसीमा 36 साल, जानिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट

ब्यूरो— नई दिल्ली
रेलवे में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी रिक्वायरमेंट 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर कुल 8,850 वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें से 615 पद स्टेशन मास्टर के लिए हैं। यह भर्ती ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए है और आवेदन प्रक्रिया 21 अक्तूबर से 20 नवंबर तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में स्टेशन मास्टर के 615 पद शामिल हैं।
यह पद गे्रजुएट लेवल श्रेणी में आता है। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल -6 के तहत 35,400 रुपए शुरुआती सैलरी मिलेगी। रेलवे की जॉब्स हमेशा सुरक्षित और सुविधाजनक मानी जाती हैं, वहीं स्टेशन मास्टर का पद जिम्मेदारी और प्रतिष्ठा दोनों लेकर आता है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जनरल उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए और एससी/एसटी/दिव्यांग/ महिला/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए शुल्क देना होगा।




