रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में मचा दी हलचल

नई दिल्ली। रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। यह कदम 2027 वल्र्ड कप को ध्यान में रखकर उठाया गया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इसे जल्दबाजी और असंवेदनशील करार दिया है। कैफ ने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा ने हिंदुस्तान को 16 साल दिए और हम उन्हें एक साल नहीं दे पाए बतौर कप्तान। 16 आईसीसी इवेंट मैचों में उन्होंने 15 जीते और सिर्फ 2023 वल्र्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हारे।
रोहित ने 2024 में भारत को टी-20 वल्र्ड कप जिताया और उसके बाद विनम्रता दिखाते हुए कप्तानी छोड़ दी। 2024 टी20 वल्र्ड कप में भी भारत विजेता बना और वहां ट्रॉफी उनके नाम हुई। उन्होंने बड़प्पन दिखाया कि अब नए खिलाडिय़ों को आने दो। जब वह लौटे, तो उनकी जगह ही खत्म कर दी गई। यह फैसला रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी के साथ अन्याय है, जिन्होंने हमेशा टीम को प्राथमिकता दी।




