छत्तीसगढ़

स्वदेशी पर जोर, डॉ. रमन सिंह ने ई-मेल अकाउंट Zoho Mail में किया शिफ्ट

रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी का मंत्र दे रहे हैं. इस बात को आम भारतीय तो आत्मसात कर रहे हैं. इस कड़ी में मोदी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी अपना रहे हैं. इस कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का भी नाम जुड़ गया है.

डॉ. रमन सिंह ने अपना ई-मेल अकाउंट Zoho Mail में शिफ्ट कर लिया है. इस संबंध में फेसबुक में किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ यह साझा कर रहा हूँ कि मैंने अपना ई-मेल अकाउंट Zoho Mail पर परिवर्तित कर लिया है. अब भविष्य के लिए सभी संवाद और पत्राचार drramansingh@zohomail.in के माध्यम से स्थापित होंगे. आप सब भी हमारे स्वदेशी नवाचार और देश में बढ़ते भारतीय संसाधनों को अवश्य प्रोत्साहित करें.

ग़ौरतलब है कि Zoho बेंगलुरू बेस्ड प्राइवेट कंपनी है जिसे श्रीधर वेम्बू ने शुरू किया था. इस कंपनी के पास 45 से ज्यादा प्रोडक्ट्स और सर्विसेज हैं. छोटे बिजसनेसेज के लिए ख़ास तौर पर कंपनी के पास दर्जनों टूल्स अवेलेबल हैं. WhatsApp राइवल सव्देशी ऐप अरट्टई भी Zoho का ही है और ये भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Zoho के पास माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के टूल्स के राइवल भी हैं. यानी MS Word से लेकर PowerPoint जैसे विकल्प Zoho कम कीमत पर प्रोवाइड करता है. हाल ही में कंपनी का Arattai ऐप काफी वायरल हो रहा है. 

Zoho Workplace के तहत भी कंपनी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कई टूल्स का विकल्प देती है. अगर कॉस्ट अनालिसिस करें तो Zoho के टूल्स छोटे व्यापारियों और कंपनियों के लिए सस्ता है. क्योंकि Zoho के पास बिज़नेस से जुड़ी हर ऐक्टिविटी मेंटेन करने से लेकल बिल जेनेरेट करने तक का टूल अवेलेबल है. 

हाल ही में Zoho में Paytm और PhonePe की तरह ही POS मशीन भी लॉन्च किया है. इसमें साउंडबॉक्स और QR कोड सिस्टम शामिल हैं. यानी दुकानों पर अब आपको Zoho के QR कोड और मशीन दिख सकते हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button