JNU में 7 भाषाओं के ग्रेजुएशन कोर्स, अगर इनमें BA कर लिया तो चमक सकता है करियर…

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है जो हमेशा से उच्च शिक्षा और शोध के लिए जाना जाता रहा है। अलग-अलग कोर्सेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिलता है। यहां इंटरनेशनल लेवल की फैकल्टी पढ़ाई करवाई जाती हैं। खास बात यह है कि जेएनयू देश के उन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में से है जहां आप कई विदेशी भाषाओं में BA (Hons) की पढ़ाई कर सकते हैं और यह आपके लिए सुनहरे करियर के रास्ते भी खोल सकता है। ये कोर्स करके आप ट्रांसलेटर, रिसर्च, कॉर्पोरेट सेक्टर, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, डिप्लोमेसी, मीडिया और इंटरनेशनल रिलेशंस में अच्छा करियर बना सकते हैं…
1. रशियन में बीए ऑनर्स
भारत और रूस के बीच हमेशा से ऐतिहासिक रिश्ते हैं। रूसी भाषा में दक्षता रखने वाले छात्रों को डिफेंस, स्पेस रिसर्च, ऑयल-गैस कंपनियों और इंटरप्रिटेशन के क्षेत्र में अच्छे अवसर मिलते हैं।
2. बीए ऑनर्स इन फ्रेंच
फ्रेंच पूरी दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली भाषा है। इस भाषा के जानकारों के लिए फ्रेंच कंपनियों और टूरिज्म इंडस्ट्री में भी शानदार अवसर हैं। साथ ही UN, UNESCO, दूतावासों और एयरलाइंस सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं।
3. जेएनयू में जर्मन से बीए ऑनर्स
जर्मनी यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जर्मन भाषा जानने वाले ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, फार्मा और आईटी सेक्टर में जर्मन MNCS के साथ काम कर सकते हैं। टीचिंग और रिसर्च क्षेत्र में भी जर्मन भाषा की मांग है।
4. चीनी / मैंडरिन बीए ऑनर्स
आज की ग्लोबल इकॉनमी में चीन की मैंडरिन भाषा का महत्त्व किसी से छिपा नहीं है। चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को देखते हुए इस भाषा के जानकारों की कॉरपोरेट, डिप्लोमैटिक सर्विसेज और इंटरनेशनल ट्रेड में बड़ी डिमांड है।
5. जापानी भाषा में बीए ऑनर्स
दुनिया भर में फैली जापान की कंपनियों की ओर से जापानी भाषा में विशेषज्ञता रखने वाले छात्रों को ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, गेमिंग और ट्रांसलेशन सेक्टर में बेहतरीन अवसर मिलते हैं।
6. कोरियन बीए ऑनर्स
दक्षिण कोरिया टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट (K-Pop, K-Drama) के लिए मशहूर है। कोरियन भाषा जानने वाले छात्रों के लिए भी ढेरों मौके हो सकते हैं।
7. स्पैनिश में बीए ऑनर्स
स्पैनिश भाषा दुनिया के 20 से ज्यादा देशों में बोली जाती है। इस भाषा में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए मीडिया, पर्यटन, BPOS और विदेशी कंपनियों में कई मौके मिलते हैं। स्पैनिश में भी Jnu बीए ऑनर्स का कोर्स कराता है।




