आज वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर

ब्यूरो— नई दिल्ली, शुभमन गिल की अगवाई वाली भारतीय टीम अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार से अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। मेजबान भारतीय टीम ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में तीन दिन से भी कम समय में मेहमान टीम को एक ऐसे प्रदर्शन से धूल चटाई जो पहले से तय लग रहा था। इस मैच में तीन शतकों और एक अनुशासित गेंदबाजी ने सभी को यह याद दिला दिया कि भारत अपनी धरती पर लगभग अपराजेय क्यों है। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा, सभी शतक बनाने वालों के क्लब में शामिल हो गए।
ये सभी लय में दिखे और वेस्टइंडीज पर उनका दबदबा एक जैसा था। वहीं, गेंदबाजी क्रम की बात की जाए, तो सिराज और बुमराह ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को कौशल और सटीकता से ध्वस्त कर दिया। हालांकि, इस बार भारत के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा युवा ऊर्जा और उछाल लेकर आएंगे और नई गेंद से सिराज का साथ देंगे। उनके पीछे जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की भरोसेमंद स्पिन तिकड़ी है। वहीं वेस्टइंडीज की बात की जाए तो उनका हालिया रिकॉर्ड उन्हें बहुत कम सुकून देता है। उन्होंने 2002 के बाद से भारत में कोई टेस्ट नहीं जीता है।




