पीएम मोदी ने गाजा शांति समझौते के लिए ट्रंप-नेतन्याहू को दी बधाई, भारत-अमेरिका व्यापार पर की चर्चा

भारत ने गाजा शांति समझौते के पहले चरण का स्वागत किया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप और नेतन्याहू से बात कर समझौते की सराहना की। उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर भी चर्चा की और आतंकवाद को अस्वीकार्य बताया। मोदी ने ब्रिटिश पीएम के साथ भी गाजा की स्थिति पर बात की, जिससे पश्चिम एशिया में शांति की उम्मीद जगी है।
- भारत ने गाजा शांति समझौते का किया स्वागत
- मोदी ने ट्रंप, नेतन्याहू को दी बधाई
- आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य: मोदी
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण के समझौते का स्वागत किया है। इस समझौते के तहत इजरायल और हमास ने गाजा में लड़ाई रोकने की घोषणा की है। इसकी घोषणा होने के बाद गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी ने पहले राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बात की।
मोदी ने इन दोनों नेताओं को गाजा शांति समझौते पर सहमति बनाने के लिए की गई कोशिशों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुद्दों, खास तौर पर भारत व अमेरिका के बीच कारोबारी समझौते को लेकर चल रही वार्ता पर भी बात हुई है।




