छत्तीसगढ़

बच्चा चोरी की कोशिश : ग्रामीणों ने जंगल से दो आरोपियों को पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

डोंगरगढ़. धर्मनगरी नगरी डोंगरगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वार्ड नंबर 22 में दो संदिग्ध युवकों ने एक दस वर्षीय बच्चे को अगवा करने की कोशिश की। बच्चे की सूझबूझ और बहादुरी से यह वारदात टल गई, लेकिन इस घटना ने पूरे शहर को दहशत और सतर्कता दोनों में डाल दिया।

मामला शनिवार सुबह का है। वार्ड नंबर 22 निवासी मासूम मनीष लहरे रोज की तरह अपने घर के बाहर खेल रहा था। गली में बच्चों की चहलकदमी चल रही थी, तभी दो अजनबी युवक वहां पहुंचे। दोनों ने अपने शरीर पर काले और सफेद कपड़े पहन रखे थे और हाथ में एक चादर थी। उन्होंने पहले मासूम मनीष के सामने चादर फैलाकर भीख मांगी। मनीष ने उन्हें देखा लेकिन कुछ नहीं बोला। आसपास कोई बड़ा न देखकर दोनों युवकों ने अचानक बच्चे को पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर भागने लगे, लेकिन मनीष ने हिम्मत नहीं हारी।

पूरी ताकत से खुद को छुड़ाकर घर पहुंचा बच्चा, परिजनों को बताई आपबीती

मासूब बच्चे ने पूरी ताकत से खुद को छुड़ाया और घर की ओर भागा। घर पहुंचते ही उसने रोते हुए पिता और मोहल्लेवालों को सारी बात बताई। बच्चे की बात सुनते ही पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग इकट्ठा हुए और बिना समय गंवाए संदिग्ध युवकों की खोज में निकल पड़े। करीब दो घंटे की तलाश के बाद दोनों युवक ग्राम चौथना के आगे जंगल की ओर भागते मिले। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि लोगों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई की और फिर 112 पुलिस को बुलाकर उन्हें पुलिस के हवाले किया।

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

दोनों आरोपियों को थाना डोंगरगढ़ लाया गया, जहां पूछताछ में पता चला कि वे महाराष्ट्र के सालेकसा क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि क्या दोनों किसी संगठित गिरोह से जुड़े हैं या किसी विशेष उद्देश्य से डोंगरगढ़ पहुंचे थे। घटना के बाद शहर में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं। लोगों का कहना है कि डोंगरगढ़ जैसे शांत और धार्मिक शहर में इस तरह की घटना होना बेहद चिंताजनक है। माता-पिता अब बच्चों को घर के बाहर अकेले खेलने नहीं दे रहे हैं। मोहल्लों में लोग एक-दूसरे को सतर्क कर रहे हैं और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे हुए हैं।

पुलिस की अपील – आसपास की गतिविधियों पर रखें नजर

डोंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, लेकिन आसपास की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें। 10 साल का मनीष आज पूरे शहर के लिए हिम्मत की मिसाल बन गया है। उसकी सूझबूझ ने न केवल खुद को बचाया बल्कि एक बड़ी वारदात को भी टाल दिया। डोंगरगढ़ में अब हर कोई यही कह रहा है कि अगर मनीष ने उस वक्त साहस नहीं दिखाया होता तो शायद आज कहानी कुछ और होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button