दलित मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश… CJI बीआर गवई पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी का आरोप

बीजेपी के लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर मुख्य न्यायाधीश से जुड़ी घटना को दलित मुद्दा बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों के नाम पर वोट मांगती है। बीजेपी में कई दलित मंत्री हैं। हरियाणा में आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या पर कार्रवाई हो रही है।
नई दिल्ली: चीफ जस्टिस बीआर गवई पर हुए हमले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार और आरएसएस पर हमलावर है। वहीं अब बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्य न्यायाधीश से जुड़ी एक घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री और बीजेपी ने स्पष्ट रूप से निंदा की थी, लेकिन कांग्रेस ने इसे दलित मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने कहा, अगर कोई संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपमान करता है, तो पूरा देश उसकी निंदा करता है। लेकिन कांग्रेस ने इसे दलित असुरक्षित हैं के रूप में दिखाने की कोशिश की, ताकि यह माहौल बने कि बीजेपी दलित विरोधी है।
दलितों की हितैषी है बीजेपी: लाल सिंह आर्य
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में 10 से 12 दलित मंत्री बने हैं, जो यह साबित करता है कि पार्टी दलितों की हितैषी है। आर्य ने कहा, कांग्रेस का दलित प्रेम सिर्फ वोट तक सीमित है।
हरियाणा में हाल ही में एक आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या के मामले पर उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है, लेकिन बीजेपी सरकार ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है और दोषियों को सजा मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी किसी बीजेपी सरकार में कोई घटना होती है, कांग्रेस और उसके समर्थक दल इसके जरिए पार्टी और आरएसएस को बदनाम करने की साजिश करते हैं।




