व्यापार
रिटेल महंगाई आठ साल के न्यूनतम स्तर पर

नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार कमी की वजह से भारत की रिटेल इंफ्लेशन सितंबर में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दो से छह फीसदी के टारगेट से नीचे 1.54 फीसदी पर आ गई, जो अगस्त में 2.07 फीसदी थी। जून 2017 के बाद से ेमहंगाई का यह सबसे निचला स्तर है। यानी की आठ सालों में सबसे कम महंगाई सितंबर 2025 में ही दर्ज हुई है।
खाने-पीने की चीजों की महंगाई, जो कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का लगभग आधा हिस्सा है, सितंबर में और घटकर माइनस 2.28 फीसदी हो गई, जबकि पिछले महीने ये माइनस 0.69 फीसदी थी।




