अन्य खबरें

नीट पीजी काउंसिलिंग को रजिस्ट्रेशन शुरू, दाखिले के लिए यहां करें आवेदन, चार राउंड में चलेगी प्रक्रिया

 ब्यूरो— नई दिल्ली

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार से नीट पीजी 2025 काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नीट पीजी पास उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू ) सीटों पर एडमिशन को लेकर एमसीसी नीट पीजी काउंसिलिंग 2025 में हिस्सा लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट द्वष्ष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने काउंसिलिंग के लिए नीट पीजी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन 2025 भी जारी किया है, लेकिन नीट पीजी काउंसिलिंग शेड्यूल 2025 अभी जारी नहीं हुआ है। बुलेटिन के मुताबिक, नीट पीजी काउंसिलिंग चार राउंड में होंगे। चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। नीट पीजी 2025 काउंसिलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, च्वाइस-फिलिंग और च्वाइस-लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग, अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा, रिपोर्टिंग और अपग्रेडेशन शामिल होंगे।

इससे पहले नीट पीजी दाखिला प्रक्रिया कोर्ट में लंबित मामलों के चलते लटकी रही। नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज ने हाल ही में अनुचित साधनों के चलते 22 नीट पीजी रिजल्ट कैंसिल कर दिए। 13 कैंडिडेट्स को चीटिंग और मैलप्रैक्टिस में शामिल होने के लिए डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा एमडी व एमएस सीटें पर काउंसलिंग एमसीसी द्वारा आयोजित की जाती हैं। 50 फीसदी स्टेट कोटा एमडीए एमएस सीटें स्टेट काउंसलिंग बॉडी द्वारा आयोजित की जाती हैं। ओपन सीट डोमिसाइल फ्री सीटों में शामिल होंगी। 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटें राज्यों द्वारा दी जाएंगी।

13 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रद्द

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग का दोषी पाए जाने पर नीट पीजी 2025 परीक्षा में शामिल 13 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रद्द कर दिया है। अब ये काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं। इस बार सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पीजी परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर तीन अगस्त को किया गया था। नीट पीजी 2025 परीक्षा में करीब 2.4 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे। परीक्षा में पोषण महापात्र ने शीर्ष रैंक हासिल की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button