
एजेंसियां— पटना
केंद्रीय गृह मंत्री (भाजपा के चाणक्य) अमित शाह ने दावा किया है कि इस बार एनडीए 20 सालों के बहुमत का रिकॉर्ड तोडक़र सरकार बनाएगी। इस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी ने बिहार में धुआंधार प्रचार अभियान का प्लान सेट कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं। आगामी 23 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच राज्य के विभिन्न जिलों में 12 रैलियां होने वाली हैं। पीएम एक दिन में तीन-तीन रैलियों में शिरकत करेंगे। नरेंद्र मोदी पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और एनडीए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी 23 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच बिहार में चुनावी रैलियों में जन समूह को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक 23 अक्तूबर को सासाराम, भागलपुर और गया में पीएम की सभा होने वाली है। अलगे फेज में 28 अक्तूबर को पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लोगों से पीएम एनडीए की सरकार बनाने की अपील करेंगे। पहली नवंबर को पूर्वी चंपारण ,समस्तीपुर और छपरा में पीएम का प्रोग्राम होने वाला है। उसके बाद तीन नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा और अररिया में नरेंद्र मोदी जनसभा में शामिल होकर जनता को संबोधित करेंगे। इसकी तैयारी पार्टी के स्तर पर तेज कर दी गई है।
बिहार में महागठबंधन में घमासान, छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा
झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस चुकी है। पार्टी विधानसभा की छह सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, जेएमएम चकाई, धमदाहा, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती विधानसभा सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी जमुई लोकसभा सीट में आने वाली चकाई विधानसभा सीट पर कैंडिडेट उतार सकती है। चकाई सीट से बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पार्टी पूर्णिया जिला के धमदाहा सीट पर भी कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है। बांका जिला के कोटरिया विधानसभा सीट पर भी पार्टी कैंडिडेट उतार सकती है। ये इलाका अनुसूचित जनजाति बहुल इलाका है। इसके अलावा पार्टी कटिहार के मनिहारी विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार उतार सकती है। पार्टी जमुई शहर सीट से भी कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है।
इसके अलावा जेएमएम भागलपुर लोकसभा सीट क्षेत्र में पडऩे वाले पीरपैंती से भी कैंडिडेट उतारेगी। गौरतलब है कि जेएमएम इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही है, लेकिन बिहार में महागठबंधन में अभी उसे हिस्सेदारी नहीं मिली है, जबकि ज्यादातर सीटों पर आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई जैसी पार्टियां कैंडिडेट उतार चुकी है। वीआईपी ने भी कई सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। प्रत्याशियों के नामांकन के बाद घाटशिला में दोनों सियासी धड़ों की ओर से अलग-अलग स्थानों पर जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर 2024 के चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री के तौर पर जगह दी थी। तीन माह पहले उनके आकस्मिक निधन की वजह से यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।
21 अक्तूबर से फील्ड में उतरेंगेे सीएम नीतीश
एजेंसियां — पटना
बिहार के सीएम नीतीश कुमार 21 अक्तूबर से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर जिला से होगी, जहां मुख्यमंत्री एक ही दिन में दो बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की पहली सभा मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। इसके लिए मीनापुर हाईस्कूल के खेल मैदान को स्थल के रूप में चुना गया है। यह सभा दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री की दूसरी सभा कांटी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जाएगी।
यह सभा दोपहर दो बजे से होने की संभावना है। जिला पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने मौखिक रूप से निर्देश दिया है कि दोनों जगहों पर चुनावी सभा की तैयारी जोर-शोर से शुरू की जाए। मीनापुर की सभा के लिए आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है, जबकि कांटी की सभा के लिए जगह का चयन और अन्य व्यवस्थाओं पर काम चल रहा है।




