पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटका पति! गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस…

धमतरी। थाना मगरलोड अंतर्गत पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी में पत्नी की हत्या एवं उसके पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्रवाई करने के साथ मर्ग पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लगभग 11 ग्राम हरदी निवासी हितेश यादव (22 वर्ष) और उनकी पत्नी लक्ष्मी यादव (20 वर्ष) अपने कमरे में सोने चले गए थे. अगली सुबह मंगलवार को लगभग 7 बजे जब कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो हितेश यादव के बड़े भाई गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई.
अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर सीढ़ी लगाकर कमरे के अंदर झाँका तो लक्ष्मी यादव का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, तथा पति हितेश यादव फांसी के फंदे पर झूल रहे थे. परिजनों द्वारा तुरंत दरवाजा खोलकर हितेश यादव को नीचे उतारा गया, लेकिन हितेश के साथ उसकी पत्नी लक्ष्मी की सांसें थम चुकी थी.
परिजनों की सूचना पर पुलिस चौकी करेलीबड़ी की टीम एवं एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुँचकर कार्रवाई शुरू की. कार्यपालिक दण्डाधिकारी की उपस्थिति में शव पंचनामा किया गया. शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतका लक्ष्मी यादव की मृत्यु गमछा से गला घोंटने और हितेश यादव की मृत्यु को आत्महत्या बताया है.
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है. फॉरेंसिक रिपोर्ट एवं मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है.




