Women world Cup में भारत के सामने सेमीफाइनल की टीम तय

एजेंसियां— इंदौर, महिला वनडे वल्र्ड कप में मेजबान भारत सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम 97 रन बनाकर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना। साउथ अफ्रीका की शुरुआत मजबूत रही। लौरा वॉल्वार्ट ने ताजमिन ब्रिट्ज के साथ छह ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। वोल्वार्ट 31 रन बनाकर आउट हुईं। उनके जाते ही टीम बिखर गई। साउथ अफ्रीका ने 60 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए।
विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने नदीन डी क्लर्क के साथ टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। जाफ्ता 29 और क्लर्क 14 रन बनाकर आउट हुईं। दोनों के जाते ही टीम 97 रन पर सिमट गईं। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर अलाना किंग ने 18 रन देकर सात विकेट लिए। फिर 98 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 11 रन पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद जॉर्जिया वोल और विकेटकीपर बेथ मूनी ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। मूनी 42 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद एनाबेल सदरलैंड ने चार गेंद पर 10 रन बनाकर टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी।
अफ्रीका और इंग्लैंड में पहला सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका की हार के साथ महिला वल्र्ड कप का सेमीफाइनल लाइन-अप भी तय हो गया। 29 अक्तूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। वहीं, 30 अक्तूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच दो नवंबर को फाइनल होगा।




