छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग का शुभारंभ

रायपुर. छत्तीसगढ़ के खेल परिदृश्य में एक नया उत्साहपूर्ण अध्याय जोड़ते हुए, वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ‘छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग’ का भव्य और रंगारंग शुभारंभ 29 अक्टूबर 2025 को देर रात्रि राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा मैदान पर हुआ. यह लीग छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध प्रदेश की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता है, जो राज्य में पेशेवर फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेती है.

क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी धर्मराज रावनन और भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब करने ने दीप प्रज्वलन कर लीग का औपचारिक उद्घाटन किया.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- “छत्तीसगढ़ का युवा फुटबॉल के प्रति उत्साही है. यह लीग न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर देगी, बल्कि राज्य की खेल संस्कृति को मजबूत करेगी. रायपुर में अंतराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम बनाए जाने का प्रस्ताव वे विधानसभा में रखेंगे. उद्घाटन अवसर पर प्रतियोगिता में 5 मैच आयोजित किए गए. दिन का पहला मैच सायं 7 बजे बॉर्नियो कैपिटल्स और ब्रह्मविद एफ सी के मध्य खेल गया, दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, दोनों ही टीमों ने एक एक गोल किए यह रोमांचक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दिन का दूसरा मैच इन्फिनिटी टाइगर्स और विला एफ सी के मध्य खेला गया, विला FC ने शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन करते हुए 1 गोल कर लीग की पहली जीत हासिल की. दिन का तीसरा मुकाबला जे एस एफ क्लब और स्वर्ण शिल्पी ब्लास्टर्स के मध्य खेला गया.

जिसे जे एस एफ क्लब ने 0 के मुकाबले 2 गोल कर बेहतरीन तालमेल और आक्रामक खेल के दम पर क्लीनशीट के साथ जीत दर्ज की. रात्रि का चौथा मैच मैट्स पैंथर्स 0 – 0 सराफत लायंस दोनों के मध्य मुकाबला बिना किसी गोल के समाप्त हुआ. रात्रि का अंतिम और पांचवां मैच नरेश चैलेंजर्स और फिल्स फाइटर बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसे 1 के मुकाबले 3 गोल दाग कर नरेश चैलेंजर्स ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत हासिल की. उद्घाटन दिवस पर दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और मैदान पर रोमांच का माहौल बना रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button