तब तक मैं वहां नहीं रहूंगी, भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिए संन्यास के संकेत

एजेंसियां— मुंबई
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ 2025 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने वनडे भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि 2029 में होने वाले अगले विश्व कप में वह नहीं खेलेंगी। गुरुवार को नवी मुंबई में हुए इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत से हार का सामना करना पड़ा। हीली ने खुद स्वीकार किया कि टीम ने गलतियां कीं, जिससे उन्हें हार मिली। एलिसा हीली ने जब अगले विश्व कप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं वहां नहीं रहूंगी!
उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ सालों में टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल टी-20 वल्र्ड कप भी है, जो टीम के लिए रोमांचक होगा। हीली ने माना कि उनकी टीम ने इस मैच में बहुत कुछ अच्छा किया, लेकिन वे हार गए। उन्होंने कहा कि वे इस हार से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। 2029 में हीली की उम्र 39 साल होगी। उनकी चोटों का इतिहास और खेल की बढ़ती तीव्रता को देखते हुए, यह उम्मीद की जा रही है कि वह अगले कुछ सालों में ही क्रिकेट से संन्यास ले सकती हैं।




