तकनीकी

सस्ता…ग्राहकों की तो निकल पड़ी, फ्लिपकार्ट लेकर आया जबरदस्त प्लान

बेंगलुरु। घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने 1,000 रुपए से कम कीमत के उत्पादों के लिए विक्रेताओं से कोई कमीशन नहीं लेने की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों के लिए इनकी कीमत कम होने की उम्मीद है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि ऑनलाइन बिक्री को ज्यादा समावेशी एवं विकास आधारित बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप जीरो कमीशन मॉडल की शुरुआत की गयी है। इससे लागत की व्यवस्था सरल बनेगी, प्रतिस्पर्धी कीमतों को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत शॉप्सी पर सभी उत्पादों पर शून्य कमीशन लागू किया गया है। इससे ग्राहकों के लिए उत्पाद ज्यादा किफायती बनेंगे।

जीरो कमीशन मॉडल को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे ज्यादा स्थानीय एवं उभरते एमएसएमई ब्रांड डिजिटल इकोनॉमी से जुड़ सकें और उन्हें देशभर के करोड़ों ग्राहकों को बेहतर मूल्य एवं विकल्प देने में सक्षम बनाया जा सके। इसके तहत 1,000 रुपए से कम कीमत पर उत्पाद बेचने वाले सभी पात्र विक्रेताओं से कोई कमीशन नहीं लिया जायेगा। इस पहल का लक्ष्य एमएसएमई को समर्थन देना, उन्हें ग्राहकों को ज्यादा किफायती उत्पाद देने में सक्षम बनाना और कारोबार करने की लागत को प्रभावी तरीके से कम करना है। पारदर्शी प्रक्रियाओं, टेक्नोलॉजी आधारित उपकरणों एवं पूरे इकोसिस्टम में समर्थन देते हुए विक्रेताओं को सफल बनाने के फ्लिपकार्ट के प्रयासों को ध्यान में रखकर इस मॉडल को तैयार किया गया है। फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मार्केटप्लेस प्रमुख साकेत चौधरी ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र भारत के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पपाद) में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान देता है, जो देश की आर्थिक गतिविधि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। फ्लिपकार्ट में हम ऑनलाइन बिक्री को सरल और मजबूत बनाने वाले कदमों के जरिये भारत के एमएसएमई सेक्टर और नए जमाने के उद्यमियों के बड़े नेटवर्क को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button