मुस्कान इंडिया हैंडबॉल टीम की कप्तान, थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दिखाएंगी दम

बिलासपुर। प्रदेश के मंडी जिला की बेटी मुस्कान इंडिया हैंडबॉल टीम की कमान संभालेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की छह होनहार खिलाडिय़ों का चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है। यह सभी खिलाड़ी हैंडबॉल नर्सरी अकादमी मोरसिंघी की खिलाड़ी हैं। प्रदेश की छह होनहारों का चयन आईएचएफ कॉन्टिनेंटा फेज ट्रॉफी यूथ महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप (यूथ महिला विश्व चैंपियनशिप क्वॉलिफाई) के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता 17 से 22 नवंबर तक थाईलैंड में होगी। मोरसिंघी नर्सरी अकादमी मोरसिंघी की खिलाड़ी कनिष्का, नेहा चौहान, पायल ठाकुर, शिवानी, वंशिका और मुस्कान की खिलाड़ी टीम इंडिया में हैं। टीम चैंपियनशिप के लिए रवाना हो गई है। उधर, एमच्योर हैंडबॉल एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष कुलदीप राणा, महासचिव क्रांति सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण दुबे और एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है। हैंडबॉल नर्सरी अकादमी की कोच स्नेहलता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी की छह खिलाडिय़ों को टीम इंडिया में स्थान मिला है।




