महाराष्ट्र

स्किन टाइट ड्रेस पर घेरने वालों को अमृता फडणवीस का करारा जवाब, सोशल मीडिया साझा किया नया वीडियो

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने ट्रोल करने वालों का करारा जवाब दिया है। पिछले हफ्ते मुंबई में जूहू बीच पर सफाई के एक कार्यक्रम में अमृता फडणवीस स्किन टाइट ड्रेस में दिखी थीं। इस कार्यक्रम में उन्होंने गणेशोत्सव के फैली गंदगी को साफ किया था लेकिन सोशल मीडिया पर उनके आउटफिट सवाल खड़े करके ट्रोल किया गया था। अमृत फडणवीस ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। सोशल मीडिया पर मचे बवंडर के बीच उनके कपड़ों पर सवाल खड़े करने वालों को अमृता फडणवीस ने नए वीडियो से जवाब दिया है।

भैरव धाम पहुंचीं अमृता फडणवीस
अमृता फडणवीस साड़ी पहनकर पालघर में स्थित श्री नाकोड़ा भैरवधाम पहुंचीं। वहां पर उन्होंने महातीर्थ के प्रेरणादायी राष्ट्रसंत आचार्य श्री चंद्रानन सागर सूरीश्वर महाराज जी के सान्निध्य में दर्शन सागर पुरस्कार वितरित किए। अमृता फडणवीस ने अपनी पाेस्ट में लिखा लिखा है कि यह पुरस्कार पिछले 20 वर्षो से विविध क्षेत्रों में लोगों के उल्लेखनीय योगदान के लिये प्रदान किए जा रहे है। उन्होंने लिखा है कि अहिंसा,अपरिग्रह, प्राणीदया जैसे तत्त्व विश्व को सिखानेवाला जैन धर्म हमे सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। अमृत ने अपनी पोस्ट को जय जिनेन्द्र! के साथ सामाप्त की है। नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम दो स्थानों पर पाया जाता है। मुख्य नाकोड़ा जैन तीर्थ राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है, जो तीर्थंकर पार्श्वनाथ और संरक्षक देवता नाकोड़ा भैरव के लिए प्रसिद्ध है। महाराष्ट्र के पालघर जिले के ढेकाले, मेवानगर में भी एक श्री नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम नामक जैन तीर्थस्थल है।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं अमृता
9 अप्रैल, 1979 को जन्मीं अमृता फडणवीस (46) पेशे से सिंगर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी हैं। वह फडणवीस के साथ 2005 विवाह बंधन में बंधी थी। वह 2014 में महाराष्ट्र के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रथम महिला भी बनी थीं। अमृता फडणवीस एक प्रशिक्षित शास्त्रीय गायिका भी हैं। अमृता फडणवीस ने अपनी पढ़ाई सिंबायोसिस लॉ स्कूल से की है। वह पहले एक्सिस बैंक में उच्च पद पर कार्य कर चुकी हैं। अमृता फडणवीस नागपुर से लेकर मुंबई और महाराष्ट्र के कई शहरों की संस्थाओं से जुड़ी हैं। उन्होंने 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ झंडारोहण में भाग लिया था। तब उन्होंने लिखा था कि भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है, यह जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए, भारतमाता की जय !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button