अन्य खबरें

ग्रुप इंस्ट्रक्टर का एग्जाम आज, 14 पदों के लिए होगी परीक्षा

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग में भर्ती परीक्षाओं का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सोमवार को पोस्ट कोड 24001 के तहत तकनीकी शिक्षा विभाग से संबंधित ग्रुप इंस्ट्रक्टर का सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) हो रहा है। आयोग की ओर से इस एग्जाम के लिए जहां सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं, वहीं प्रदेश के आठ जिलों में बनाए गए 13 परीक्षा केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े प्रबंध भी किए गए हैं। बॉयोमीट्रिक फ्रिस्किंग को लागू किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए गए हैं, जिससे लगभग 200 मीटर के दायरे में मोबाइल काम नहीं कर सकेगा। इसके अलावा मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, कड़ा, आभूषण (झुमके, नोजपिन, माला, अंगूठी) समेत मेटल की हर तरह की वस्तु परीक्षा केंद्र के भीतर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखा गया है।

अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों में सुबह सात बजे से एंट्री होगी और आठ बजकर 30 मिनट के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि अगले महीने 15 दिसंबर को टीजीटी के मेडिकल और नॉन मेडिकल स्ट्रीम के लिए शुरू हो रहे सीबीटी एग्जाम से पहले इस परीक्षा को सीबीटी एग्जाम की दिशा में एक ट्रायल के रूप में भी देखा जा रहा है। गु्रप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों के लिए प्रदेशभर से आयोग के पास जो आवेदन आए थे, उनमें से 1559 को कॉल लेटर जारी किए गए हैं। सीबीटी एग्जाम के लिए अप्रूवड एजेंसी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज के माध्यम से यह सीबीटी एग्जाम करवाया जा रहा है।

200 सवाल आएंगे, नेगेटिव मार्किंग नहीं

राज्य चयन आयोग द्वारा करवाई जा रही इस भर्ती परीक्षा में 200 सवाल अभ्यर्थियों को हल करने होंगे। हर सवाल आधे-आधे नंबर का होगा यानी कुल 100 अंकों का यह सीबीटी एग्जाम होगा। यही नहीं दिलचस्प बात यह है कि इस सीबीटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का कल्चर भी राज्य चयन आयोग की ओर से खत्म कर दिया गया है यानी गलत जवाब देने पर भी नंबर नहीं कटेंगे।

यहां होगी परीक्षा

ग्रुप इंस्ट्रक्टर के सीबीटी एग्जाम के लिए जिन आठ जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उनमें ऊना, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर और कुल्लू शामिल हैं। ऊना में तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें अयांश कम्प्यूटर सेंटर, जीजे इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोरमेशन, जेटकिंग इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर एंड मैनेज, जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित विद्या इंस्पायर इंस्टीट्यूट, पालमपुर का केएलवी डीएवी कालेज व कांगड़ा का रेनबो इंटरेनशनल स्कूल, मंडी का विजय मैमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन, विजय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, शिमला का संस्कृति स्कूल घणाहट्टी, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी बद्दी, बिलासपुर का शिवा एजुटेक, हमीरपुर का सेवन इंटरनेशनल स्कूल बणी और कुल्लू का भारत इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button