राष्ट्रीय

श्रीनगर से आतंकी उमर का एक और साथी अरेस्ट

ब्यूरो — नई दिल्ली

दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वाणी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जसीर आतंकी उमर को टेक्निकल सपोर्ट देता था। विस्फोट के लिए ड्रोन मॉडिफाई करता था और उसने रॉकेट बनाने की भी कोशिश की थी। एनआईए के मुताबिक जसीर आतंकी उमर का प्रमुख सहयोगी है। वह अनंतनाग के काजीकुंड का रहने वाला है। दिल्ली ब्लास्ट में इसकी सक्रिय भूमिका रही है। वह डा. उमर के साथ मिलकर ब्लास्ट की प्लानिंग में शामिल था। वहीं दिल्ली से गिरफ्तार आमिर राशिद अली को लेकर खुलासा हुआ है कि ब्लास्ट से पहले उसने उमर को सेफ हाउस (सुरक्षित ठिकाने) उपलब्ध कराए, आईईडी बनाने में भी मदद की थी।

यह दलील सोमवार को एनआईए ने स्पेशल एनआईए कोर्ट में आमिर की कस्टडी पाने के लिए दी। आमिर को दस दिन के रिमांड पर एनआईए को सौंप दिया गया है। दिल्ली ब्लास्ट में उपयोग कार आमिर के ही नाम है। उधर, दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को 15 हो गया। सोमवार को बम ब्लास्ट में घायल दो लोगों की मौत हुई, जिनका इलाज जारी था। इन दोनों की पहचान लुकमान (50) और विनय पाठक (50) के रूप में हुई है।

दिल्ली कार ब्लास्ट में जूता बम के उपयोग का शक

दिल्ली कार ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों को शू बम के इस्तेमाल का शक है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को विस्फोट वाली कार से एक जूता मिला है। इसकी जांच में अमोनियम नाइट्रेट और टीएटीपी के ट्रेस मिले, जिन्हें शुरुआती सुराग माना जा रहा है। टीएटीपी एक बेहद खतरनाक और सेंसेटिव विस्फोटक माना जाता है, जिसे आतंकी अक्सर इस्तेमाल करते हैं। यह मामूली झटके, रगड़ या थोड़ी सी गर्मी से भी फट सकता है। इसी वजह से इसे आतंकी दुनिया में शैतान की मां कहा जाता है। शू बम एक ऐसा विस्फोटक उपकरण होता है, जिसे जूते के अंदर छिपाकर बनाया जाता है। इसका उद्देश्य सुरक्षा जांच को धोखा देकर विस्फोटक को विमान, भीड़ वाली जगह या किसी संवेदनशील जगह तक ले जाना होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button