ICC Test Rankings: चोटिल शुभमन गिल ने लगाई छलांग, टॉप पांच में बावुमा

ब्यूरो — नई दिल्ली, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने के बावजूद आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है। वह स्थान ऊपर चढक़र 11वें पर पहुंच गए हैं। गिल के खाते में 737 रेटिंग अंक हैं। कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच के दूसरे दिन उनकी गर्दन में अकडऩ आ गई थी। वह पहली पारी में चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। 26 वर्षीय गिल को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए गुवाहाटी जाएंगे, लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 794 अंक हैं।
वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार टॉप-5 में पहुंचे हैं। बावुमा ने दूसरी पारी में असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी। यह मैच में एकमात्र अद्र्धशतक था। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन 124 रन का टारगेट देने के बाद भारतीय टीम को 93 पर रोक दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से मैच अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका की भारत की धरती पर 15 सालों में यह पहली टेस्ट जीत थी। पहले मैच में फ्लॉप रहे यशस्वी जायसवाल (749) सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।इंग्लैंड के जो रूट (908) नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज हैं।




