मैं नीतीश कुमार… जब गांधी मैदान में ‘सुशासन बाबू’ ने ली शपथ, बिहार ने देखा ’10 का दम’

Nitish Kumar Oath News: नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह मौजूद रहे.
बिहार की सियासत में ‘सुशासन बाबू’ के नाम से मशहूर नीतीश कुमार फिर सीएम बन गए हैं. बिहार चुनाव 2025 में जीत के बाद नीतीश कुमार10वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 यानी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद यह शपथ समारोह एनडीए का शक्ति प्रदर्शन है. गांधी मैदान में नीतीश कुमार का ’10 का दम’ साफ नजर आया. गांधी मैदान में उनकी मौजूदगी खूब रही, जिनके दम पर नीतीश कुमार आज 10वीं बार सीएम बने हैं. जी हां, हम महिलाओं की बात कर रहे हैं. गांधी मैदान में शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी के गमछे वाले अंदाज में महिलाएं लगातार आंचल और स्टॉल लहराती दिखीं.
दरअसल, बिहार के राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार ने पद एंव गोपनीयता की शपथ लेते वक्त कहा, ‘मैं नीतीश कुमार… ईश्वर की शपथ लेता हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत: करण से निर्वहन करूंग तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा.’
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी रही. इतना ही नहीं, एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी दिखे. एनडीए ने एक तरह से इस शपथ समारोह को शक्ति प्रदर्शन वाला राष्ट्रीय स्तर का आयोजन बना दिया. दसवीं बार सत्ता संभालते हुए नीतीश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बिहार के सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेता हैं. इसमें उनके कोर वोटर महिलाओं का बड़ा योगदान है. जिस संख्या में महिलाओं ने उन्हें वोट किया, ठीक उसी संख्या में गांधी मैदान महिलाओं से खचाखच भरा था.
गांधी मैदान में आज सुबह 11:30 बजे शुरू हुए समारोह में राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश के साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. उनके साथ 18 अन्य मंत्रियों ने भी पदभार ग्रहण किया. गांधी मैदान 2005, 2010 और 2015 में भी नीतीश के शपथ समारोह का साक्षी रहा है. नीतीश-मोदी के नारों से गांधी मैदान गुंजायमान था. एनडीए की 243 सीटों में से 202 सीटें मिली हैं.
इस शपथ ग्रहण समारोह में महिलाओं की भारी मौजूदगी खास बात रही. जीविका दीदियों की संख्या लाखों में थी, जो नीतीश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं की लाभार्थी हैं और कोर वोटर. महिलाओं ने नीतीश के स्वागत में नारे लगाए, ‘सुशासन बाबू जिंदाबाद’ और ‘महिला शक्ति की जय’. बिहार चुनाव में महिलाओं के वोट ने एनडीए को मजबूती दी, जो इस समारोह में साफ झलकी.




