Stocks to Buy: आज JP Power और Natco Pharma समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही थी। चुनिंदा शेयरों में लिवाली और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से बीएसई सेंसेक्स 446 अंक चढ़ गया था। वहीं, निफ्टी 139 अंक मजबूत हुआ था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 446.21 अंक यानी 0.52 फीसदी चढ़कर 85,632.68 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 615.23 अंक चढ़कर 52-सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर 85,801.70 अंक पर पहुंच गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 139.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 26,192.15 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 52 सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर 26,246.65 अंक पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रही थीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाइटन और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें JP Power, M&M Financial, Natco Pharma, Netweb Technologies, Indian Energy Exchange, Radico Khaitan और TBO Tek हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Reliance Infrastructure, Vodafone Idea, Sun TV, Intellect Design, Aditya Birla Lifestyle, Biocon और Advent Hotels International के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।




