कैसा है ₹6,999 में 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरे वाला फोन? पढ़ें Lava Shark 2 का रिव्यू

Lava Shark 2 Review in Hindi : देसी कंपनी लावा ने अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Lava Shark 2 को लॉन्च कर दिया है। 6,999 रुपये कीमत वाला यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP AI कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है, जो इसे इस सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाता है। लेकिन, इसमें कुछ कमियां भी हैं, जो कीमत को देखते हुए स्वाभाविक है। कमियों की वजह से क्या Lava Shark 2 पिछड़ जाता है या इसकी कम कीमत भरपाई कर देती है। मैंने करीब 15 दिनों तक इस फोन को इस्तेमाल किया। आइए आपको बताता हूं इस फोन के साथ मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा…
Lava Shark 2 डिजाइन
Lava Shark 2 का डिजाइन इसकी कीमत के मुकाबले काफी प्रीमियम लगता है। फोन का बैक पैनल, ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है और कैमरों का लेआउट, महंगे स्मार्टफोन्स जैसी फीलिंंग देता है। फोन की IP54 रेटिंग इसे धूल और पानी के हल्के छींटों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करती है।
Lava Shark 2 डिस्प्ले
फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डिस्प्ले है। इसमें 6.75-इंच का बड़ा HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन जो बात इसे खास बनाती है, वह है इसका 120Hz रिफ्रेश रेट। इस कीमत में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलना एक गेम-चेंजर है। इससे स्क्रॉलिंग और ऐप ट्रांजिशन बहुत स्मूथ हो जाते हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन HD+ (720×1612 पिक्सल) है, जो कीमत को देखते हुए ठीक है।
Lava Shark 2 परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
Lava Shark 2 में Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट रोजमर्रा के कामों और हल्की गेमिंग के लिए पर्याप्त है। हैवी गेम्स जैसे कि BGMI आदि के लिए यह नहीं है। डे-टू-डे वर्क में आपको शिकायत नहीं आएगी। बजट के हिसाब से इसकी परफॉर्मेंस ठीक है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर चलता है। फोन के बारे में एक और अच्छी चीज यह है कि यह क्लीन यूआई (UI) के साथ आता है। इसका मतलब है कि इसमें कोई ब्लॉटवेयर ऐप नहीं है। कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा भी किया है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है। जिन लोगों को अब 5जी स्मार्टफोन खरीदना है, उनके लिए यह नहीं बना है।



