हल्दी रस्म में एंट्री ले रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी हाइड्रोजन गुब्बारों में हुआ धमाका, बुरी तरह झुलसे

वीडियो में साफ दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन बड़े प्यार से, मुस्कुराते हुए, उस गुब्बारों वाले सेटअप में से गुजरने ही वाले थे कि अचानक पीछे से किसी ने कलर गन ऊपर की तरफ चला दी।
दिल्ली में एक शादी का समारोह उस वक्त गम में बदल गया, जब हल्दी की रस्म के दौरान हुआ एक छोटा-सा एक्सपेरिमेंट बड़े हादसे में बदल गया। कपल ने अपनी एंट्री को थोड़ा हटकर और खास बनाने के लिए हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों का आर्च लगाया था, लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि यही सजावट उनकी खुशियों पर पानी फेर देगी। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ दिखता है कि दूल्हा और दुल्हन बड़े प्यार से, मुस्कुराते हुए, उस गुब्बारों वाले सेटअप में से गुजरने ही वाले थे कि अचानक पीछे से किसी ने कलर गन ऊपर की तरफ चला दी। गन से निकली गर्मी सीधा गुब्बारों पर पड़ी और पलभर में तेज धमाके के साथ गुब्बारे फट गए। धमाका इतना जोरदार था कि कपल की एंट्री के बजाय वहां चीख-पुकार मच गई। कुछ ही सेकंड में माहौल खुशियों से डर और घबराहट में बदल गया।




