उत्तरप्रदेश

थार ने बरपाया कहर! नशे में धुत चालक ने ई-रिक्शा समेत 8 लोगों को रौंदा, 2 की मौत…मची-चीख पुकार

Lucknow News: राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही एक थार SUV ने बनिया चौराहे के पास ई-रिक्शा और राहगीरों को रौंद दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार चालक नशे में धुत था और नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी ने पहले राह चलते लोगों को टक्कर मारी, फिर एक ई-रिक्शा को भी रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरा इलाका दहशत में आ गया।

हादसे की प्रमुख बातें:-

  • घटना का समय: शनिवार शाम 7:30 बजे
  • स्थान: कैंट थाना क्षेत्र, बनिया चौराहा, लखनऊ
  • घायल: कुल 8 लोग
  • मृतक: 2 (इलाज के दौरान अस्पताल में मौत)
  • गंभीर रूप से घायल: 4
  • प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी: 2
  • वाहन: तेज रफ्तार थार
  • चालक: शराब के नशे में, मौके से फरार


पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन, आरोपी फरार
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने थार को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, चालक भीड़ को देख मौके से भाग निकला। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चालक को जल्द गिरफ्तार करने और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में आए दिन तेज रफ्तार वाहन ऐसे हादसों का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन सख्ती नहीं करता।

जांच जारी, ड्राइवर की तलाश में दबिश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी चलाने का प्रतीत होता है। पुलिस ड्राइवर की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button