मनोरंजन

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में सेलेब्स का सैलाब, सलमान-SRK, ऐश्वर्या सब पहुंचे पर नहीं दिखीं हेमा मालिनी और ईशा

Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के ही-मैन, यारों के यार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं हैं। बीते सोमवार, 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। गुरुवार, 27 नवंबर को देओल परिवार ने एक्‍टर के चौथे पर प्रार्थन सभा का आयोजन किया। इस दौरान सिनेमा की दुनिया से लेकर परिवार के करीबी, रिश्‍तेदार और दोस्‍त दिवंगत अभ‍िनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हालांकि, हेमा मालिनी और उनकी बेटियां नजर नहीं आईं।

दिवंगत धर्मेंद्र के निधन के बाद सिनेमा की दुनिया में एक सूनापन आ गया है। बीते 24 नवंबर 2025 को दिग्‍गज एक्‍टर ने 89 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद जुहू स्‍थ‍ित घर पर ही अंतिम सांस ली। गुरुवार, 27 नवंबर को उनकी प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। यह प्रेयर मीट बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में रखी गई। देओल परिवार दुख के उस अंधकार में डूबा हुआ है, जहां धर्मेंद्र की अनगिनत यादें ही एकमात्र सहारा हैं। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र यारों के यार थे और उनकी असल दौलत उनके करोड़ों चाहने वाले ही हैं। सोमवार को निधन के बाद जहां विले पार्ले श्‍मशान भूमि में एक्‍टर का अंतिम संस्‍कार किया गया। वहां और उसके बाद एक्‍टर के घर पर बीते चार दिनों से करीबियों, रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों का तांता लगा हुआ है। अमिताभ बच्‍चन, प्रेम चोपड़ा, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, सलीम खान से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्‍की कौशल, कटरीना कैफ, सायरा बानो, आशा पारेख… देओल परिवार का गम बांटने के लिए पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा है। हेमा मालिनी ने भी अपने पति के चौथे पर सोशल मीडिया पर अपने खालीपन का जिक्र करते हुए कई तस्‍वीरें शेयर कीं। हालांकि, वह उनकी प्रार्थना सभा में कहीं नजर नहीं आईं। पर कुछ सेलेब्स उनके घर जरूर पहुंचे और एक्ट्रेस को ढांढस बंधाया।

हेमा मालिनी और ईशा देओल, धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में नहीं आईं नजर, उनके घर पहुंचे थे सेलेब्स

हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां- ईशा देओल और आहना, धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में कहीं नजर नहीं आईं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें प्रार्थना सभा का निमंत्रण भेजा गया था या नहीं, पर कई सेलेब्स ‘ही मैन’ के चौथे पर हेमा मालिनी के घर पहुंचे। हेमा और धर्मेंद्र के पूर्व दामाद यानी ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी, हेमा मालिनी की भतीजी-एक्ट्रेस मधु शाह यहां नजर आए। बोनी कपूर भी हेमा मालिनी के घर पहुंचे थे। वहीं, दिन में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के चौथे पर बहुत ही भावुक पोस्ट लिखा था, जिसमें कहा था कि धरम जी ही उनके सबकुछ थे, और अब उनके जाने से उनकी जिंदगी में खालीपन आ गया है, जो हमेशा रहेगा। इसके साथ ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ बिताए इतने सालों से कुछ खास तस्वीरें और यादें भी शेयर कीं।

पापा की यादों को दिल में समेटे प्रार्थना सभा से निकले सनी और बॉबी देओल, हर किसी का किया अभिवादन

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा खत्म हो चुकी है। पिता को आखिरी विदाई देने के बाद सनी देओल और बॉबी देओल ताज लैंड्स एंड से निकले और घर की ओर चल पड़े। सलमान और शाहरुख से लेकर ऐश्वर्या राय समेत बाकी सेलेब्स भी धीरे-धीरे वापस लौटने लगे। मुकेश खन्ना बाहर आए, तो वह पपाराजी से बात करते हुए गमगीन हो गए। मुकेश खन्ना ने कहा कि हमारा ही-मैन चला गया। इंडस्ट्री का इतना अच्छा इंसान चला गया। स्टार्स में सब बड़ा इंसान जो होता है, वो धरम जी थे, वो चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button