उत्तरप्रदेश

बस्ती में आधी रात पहुंची रहस्यमयी बारात! गांव में अचानक मचा हंगामा — CCTV, पुलिस और संगठन की एंट्री के बाद सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गोंडा जिले का एक मुस्लिम युवक दलित लड़की से शादी करने के लिए हरिजन बस्ती में बारात लेकर पहुंच गया। जैसे ही लोगों ने बारात देखी, सभी दंग रह गए। लोगों को पहले लगा कि बारात शायद गलती से यहां आ गई, लेकिन जब उन्हें असली बात पता चली, तो गांव में हड़कंप मच गया। इसी दौरान खबर हिंदू संगठनों तक पहुंच गई, जिन्होंने शादी रुकवा दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे समेत कई बारातियों को हिरासत में ले गई।

रिश्तेदार की शादी में शुरू हुआ प्यार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना परशुरामपुर थाना क्षेत्र की है। एक साल पहले दलित लड़की अपने रिश्तेदार के यहां गोंडा में एक कार्यक्रम में गई हुई थी। वहां उसकी मुलाकात साजिद नाम के युवक से हुई। बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया। कुछ समय बाद साजिद ने लड़की से शादी की बात की और लड़की के परिवार से संपर्क किया। परिवार ने भी शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद साजिद ने गोंडा से पूरी बारात लड़की के गांव लेकर आ गया।

मुस्लिम बारात देखकर गांव वाले हुए हैरान
बारात जैसे ही दलित बस्ती पहुंची, लोगों की भीड़ लग गई। मुस्लिम युवक और बारातियों को देखकर गांव वाले चौंक गए। किसी ने इस बारे में हिंदू संगठनों को सूचना दे दी। संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए इसका विरोध करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और तनाव बढ़ने से पहले ही दूल्हा और करीब आधा दर्जन बारातियों को थाने ले गई।

दोनों बालिग, किसी ने नहीं दी कोई तहरीर
गांव वालों के अनुसार, साजिद मुंबई में रहकर पीओपी (POP) का काम करता है। लड़की का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और लड़की 4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है। दोनों युवक-युवती बालिग हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी अभिनंदन ने भी कहा कि दो समुदायों के बीच शादी की सूचना मिली थी, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस जांच कर रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button