खेल

रायपुर के रण में विजय तिलक के लिए उतरेंगे राहुल के रणबांकुरे, वापसी पर साउथ अफ्रीका की नजर

पहले एकदिवसीय वनडे में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारत बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में अजेय बढ़ाने उतरेगा। वहीं पिछले मैच में संघर्षपूर्ण प्रदर्शन करनी वाली दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों की सीरीज में बराबरी का अवसर होगा पहले मैच में विराट कोहली के 135 रन सिर्फ एक आंकड़े से कहीं अधिक थे। यह पारी को गति देने, हालात को समझने और साझेदारी संभालने का एक मास्टरक्लास था। रोहित शर्मा का लगातार योगदान और केएल राहुल की जरूरत पडऩे पर तेजी से रन बनाने की काबिलीयत भारत की बल्लेबाजी लाइनअप की गहराई और अनुभव को दिखाती है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा प्रतिभाशाली शीर्षक्रम और मध्यम क्रम में जोश भरते हैं। यह एक ऐसा फॉर्मूला है, जिसे भारत दोहराना चाहेगा। वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने कंसिस्टेंसी और स्मार्ट वैरिएशन की अहमियत दिखाई। अर्शदीप ङ्क्षसह और प्रसिद्ध कृष्णा शुरुआती मूवमेंट का फायदा उठाने के लिए जरूरी तेज गेंदबाजी आक्रमण देते हैं, जबकि लाइट््स में पिच धीमी होने पर स्पिनर्स भी मैच जिता सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका की बात करें, तो उसने रांची के हाई-स्कोङ्क्षरग कंडीशंस में मजबूती दिखाई। ङ्क्षक्वटन डी कॉक शीर्षक्रम में खतरा बने हुए हैं, जिनमें पारी की रफ्तार तय करने में काबिल हैं। मैथ्यू ब्रीट््जके, मार्को यानसेन और कॉर्बिन बॉश ने दिखाया कि निचले क्रम में साझेदारी कर मैच का पासा पलट सकती हैं, जिससे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट की गहराई और अप्रत्याशित पर दबाव पड़ता है। नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन की अगवाई में गेंदबाजी आक्रमण विविधता और भेदने की क्षमता देता है, जिससे पता चलता है कि पहले मैच में पिछडऩे के बावजूद दक्षिण अफ्रीका चुपचाप नहीं खेलेगा। पिच की अगर बात की जाए तो शहीद वीर नारायण ङ्क्षसह स्टेडियम की पिच तो यह तेज गेंदबाज शुरुआती मूवमेंट हासिल कर सकते हैं, बल्लेबाजों को अपनी पारी पर ध्यान से आगे बढ़ाना होगा, और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स खेल में आएंगे।

भारत— रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाङ्क्षशगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप ङ्क्षसह, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका— तेंबा बावुमा (कप्तान), ङ्क्षक्वटन डी कॉक (विकेट कीपर), एडन मारक्रम, मैथ्यू ब्रीट्•ाके, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन।

रायपुर में अब तक खेला बस एक वनडे, रोहित शर्मा ने जड़ा था पचासा

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक केवल एक ही वनडे मैच खेला गया है। वो भी दो साल पहले जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। 21 जनवरी 2023 को इस मैदान पर भारत- न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की थी और पूरी कीवी टीम महज 108 के स्कोर पर सिमट गई थी। मोहम्मद शमी ने इस मैच इस मैच में तीन विकेट झटके थे। वहीं, वाशिंगटन सुंदर को दो और हार्दिक को भी दो सफलता मिली थी। न्यूजीलैंड के 109 रन के जवाब में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 51 रन की पारी खेली थी, लेकिन विराट कोहली केवल 11 रन बना सके थे और आउट हो गए थे। हालांकि, भारत ने ये मैच 21वें ओवर में ही आठ विकेट से जीत लिया था।

हर्षित राणा बोले; अगर आलोचना पर ध्यान दूंगा, तो क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा

इंडिया के हैड कोच गौतम गंभीर द्वारा कथित तौर पर उनका पक्ष लिए जाने के कारण उन पर निशाना साधा गया है, लेकिन पेसर हर्षित राणा का कहना है कि वह बाहर के किसी भी शोर पर ध्यान नहीं देते, क्योंकि ऐसा करने से वह खुलकर क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। जब राणा से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर फैंस की बुराई से कैसे निपटते हैं, तो उन्होंने कहा, अगर मैं इन सभी चीजों को सुनना शुरू कर दूं, उन्हें अपने दिमाग में रखूं और मैदान पर उतरूं, तो मैं क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं जितना हो सके बचने की कोशिश करता हूं। मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान देता हूं कि मुझे मैदान पर क्या करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button