खेल

रोहित-विराट से पंगा मत लेना, नहीं तो धो डालेंगे

पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टीम में स्थान को लेकर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। शास्त्री का कहना है कि विराट और रोहित जैसे कद के खिलाडिय़ों के साथ पंगे लेना सही नहीं है। रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर हैं। आपको इस कद के खिलाडिय़ों के साथ पंगा नहीं लेना चाहिए। रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर उठ रहे सवालों की वजह कौन है। इस पर उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं।

मैं इतना ही कहना चाहता हूं, अगर ये दोनों टिके रहे, सब चीजें सही तरीके से करते रहे, तो फिर जो भी उनसे पंगे ले रहा है, वो बहुत जल्द यहां से गायब हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, ऐसे प्लेयर्स के साथ मस्ती मत करो यार। करने वाले कर रहे हैं, अगर उनका दिमाग ठीक हो गया न, और सही बटन दबा दिया, तो सब आजू बाजू निकल जाएंगे।

कोहली के बिना क्रिकेट कुछ भी नहीं

नई दिल्ली। विराट कोहली की शानदार फॉर्म ने भारतीय क्रिकेट जगत में फिर एक बार धूम मचा दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में कोहली ने अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बावजूद उनका खेल और खेल भावना सोशल मीडिया पर छा गई। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का सोशल मीडिया रिएक्शन खासा चर्चा में रहा। कोहली के 53वें शतक के बाद कैफ ने एक्स पर लिखा, Without Kohli… ODI cricket is nothing.. pure vintage!। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट एडिट की और इसे और असरदार कर दिया,Without Kohli cricket is nothingÓÐ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button