बड़ा हादसा: NH-46 पर बस पलटी, एक की मौत, 19 यात्री घायल

गुना। (मिस्बाह नूर): जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर स्थित बीनागंज क्षेत्र में शुक्रवार तड़के लखनऊ से इंदौर जा रही यात्री बस पलट गई। बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 यात्री घायल हुए हैं। एक यात्री की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राधिका ट्रैवल्स की यह बस लगभग 50 यात्रियों को लेकर लखनऊ से इंदौर के लिए रवाना हुई थी। बस में ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश, इंदौर और उज्जैन के रहने वाले थे। सुबह करीब 5:30 बजे जब बस बीनागंज कस्बे से गुजर रही थी, तभी ड्राइवर को नींद का झोंका आ गया और बस सड़क से नीचे उतर गई। चालक जब तक बस को नियंत्रित कर पाता, उससे पहले ही बस सड़क किनारे लगे माइल स्टोन (किलोमीटर प्रदर्शित करने वाले पत्थर) से टकराकर पलट गई।
बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि संभलने का मौका ही नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार बस पलटने के बाद कई मीटर तक घिसटती चली गई। बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक सहित पूरा बस स्टाफ मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का कार्य किया।
इस दौरान एक यात्री का सिर बस के कल-पुर्जों में बुरी तरह फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जिला प्रशासन ने बस मालिक को सूचना भेजकर विवरण मांगा है। वहीं, घायल 19 यात्रियों को गुना जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि एक अन्य यात्री का हाथ बुरी तरह कुचल गया है, जिसे भोपाल रेफर किया गया है।
यात्रियों का दावा है कि बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे, हालांकि संख्या को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता घायलों का उपचार है। उन्होंने बीनागंज पहुंचते ही जिला अस्पताल को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए। उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायल यात्रियों के परिजन लगातार गुना जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।




