रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा

मुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर रिलीज हो गई है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जिसका कोडनेम द रैथ ऑफ गॉड है। रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर माधवन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वो (पाकिस्तान) भारत के खिलाफ नींद में भी सोचे तो उनके ख्वाब में हम पहले नजर आने चाहिए। फिल्म की शुरुआत इस डायलॉग से होना और अंत नया भारत है, घर में घुसकर मारेगा। इससे साफ हो जाता है कि फिल्म धुरंधर क्या कहना चाहती है, क्या करना चाहती है। फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है यानी फिल्म ने बंपर कमाई कर डाली है। रणवीर सिंह के करियर की यह चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
तगड़ी एडवांस बुकिंग के बाद ‘धुरंधर’ ने पहले दिन उम्मीद से भी अधिक कमाई की है। ‘धुरंधर’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी। फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप थी। जबकि पहले दिन सुबह के शोज के बाद फिल्म को मिली तारीफ के कारण दोपहर, शाम और रात के शोज में दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ का बजट 280 करोड़ रुपए है। इसने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से ही 9.23 करोड़ रुपए कमा लिए थे। प्री-बुकिंग से यह कमाई तब हुई, जब इसके अधिकतर शोज की एडवांस बुकिंग गुरुवार को ही शुरू हुई।




