अन्य खबरें

एप्स से पति किराए पर! इस देश की महिलाएं कर रही हैं ऐसा, सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Latvia Women Hiring Rental Husband: क्या आपने कभी किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां महिलाएं घरेलू कामों के लिए किराए का पति बुलाती हों? यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन यूरोप के एक देश में ऐसा असल में होता है. लातविया इन दिनों काफी चर्चा में है. इस देश में महिलाएं किराए का पति बुलाती है जो घर के छोटे-मोटे कामों से लेकर मेंटेनेंस के काम को संभालते हैं.

 लातविया एक यूरोपिय देश है जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या काफी कम है. जेंडर इम्बैलेंस (Gender Imbalance) की वजह से यहां महिलाओं को घर के मेंटेनेंस जैसे कामों के लिए पतियों को रेंट पर बुलाना पड़ता है. रिपोर्ट्स के अनुसार लातविया में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 15.5% अधिक है. मीडिया रिपोर्टेस की माने तो यह आंकड़े यूरोपिय देशों में औसत अंतर से तीन गुणा ज्यादा अधिक है. 

किराए पर पति क्यों बुलाती है महिलाएं? (Latvia Women Hires Husband On Rent)

द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लातविया में पुरुषों की कमी की वजह से महिलाओं को घर के कामों के लिए किराए पर पतियों को बुलाना पड़ता है. इस देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना करीब 15% फिसदी ज्यादा है. इस जैंडर इम्बैलेंस के चलते महिलाओं को मजबूरन घर के ऐसे काम जहां पुरूषों की सख्त जरूरत हो वैसे कामों के लिए घंटे भर के हिसाब से महिलाएं पुरुषों को बुलाती हैं. 

क्यों है ये चिंताजनक? (Why is it Problematic)

दुनिया भर में कई ऐसे देश है जहां युवाओं की तुलना में बुजुर्गों या फिर 60 से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. इस तरह के आंकड़े फिर भी इतने गलत नहीं होते क्योंकि इसमें जेंडर इम्बैलेंस जैसी स्थिती नहीं होती है लेकिन वर्ल्ड एटलस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में 65 साल की उम्र के लोगों में महिलाओं की संख्या करीबन दोगुनी बताई गई है. ऐसे में जेंडर इम्बैलेंस की वजह से महिलाओं को पार्टनर ढुंढने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

इस देश की महिलाओं का मानना है उन्हें पुरुषों की कमी हर जगह खलती है. रोजाना के घर के काम हो या फिर इमोशनल सपोर्ट के लिए मेल पार्टनर की जरूरत हो, पुरुषों की कमी जरूर खलती है. ऐसी है वजहों से यहां komaanda 24 जैसे प्लेटफॉर्म “Men with Golden hands” के नाम से सर्विस देते हैं जिसमें पुरूषों को प्लंबिंग, कारपेंटर, रिपेयर और टेलिवीजन इंसटॉलेशन के लिए बुलाया जाता है. साथ ही एक और सर्विस जिसमें Remontdarbi.lv नाम के वेबसाइट पर महिलाएं फोन पर बात करने के लिए या फिर घर के काम के लिए घंटे भर के लिए पति हायर करती हैं जहां पेंटिंग, घर के मेंटेनेंस जैसे कामों के लिए पुरुषों को बुलाती हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button