ISSF World Cup Final में भारत को तीन मेडल

एजेंसियां— दोहा
दोहा में चल रहे आईएसएसएफ वल्र्ड कप फाइनल 2025 में भारत की युवा शूटर सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। फाइनल में उन्होंने 41/50 स्कोर करते हुए जूनियर वल्र्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं, मनु भाकर क्वॉलिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहीं और फाइनल से बाहर हो गईं। पुरुषों के 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने सिल्वर जीता, जबकि अनीश भनवाला ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में सिल्वर जीता। इसके साथ ही भारत के छह मेडल हो गए हैं।
21 साल की सिमरनप्रीत ने फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। उनका 41/50 का स्कोर रिपब्लिक ऑफ कोरिया की पेरिस 2024 ओलंपिक चैंपियन यांग जी-इन के बनाए गए जूनियर वल्र्ड रिकॉर्ड के बराबर रहा। यांग चौथे स्थान पर रहीं। चीन की याओ कियानशुन ने 36/50 के साथ सिल्वर और जर्मनी की डोरीन वेनकैंप ने 30/45 के साथ ब्रॉन्ज जीता। पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने अपना पहला वल्र्ड कप फाइनल मेडल जीता।




