ज्योतिष

 रात में पांव धोकर सोने के ये अद्भुत फायदे! शनि दोष से मिलती है मुक्ति, जानें वैज्ञानिक और अध्यात्मिक महत्व

Astrology: यदि रात में पांव धोकर न सोया जाए तो इससे पांव में संक्रमण फैल सकते हैं. इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है. वहीं ज्योतिष शास्त्रों में पांव के शुद्धिकरण के बहुत से फायदे बताए गए हैं. इससे कई समस्यायों से निजात पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं रात में पांव धोने के क्या क्या फायदे हैं तथा शास्त्रों में इसे लेकर क्या बताया गया है.

हमारी संस्कृति में रात को पैर धोकर सोने की जो परंपरा है वो न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सही मानी जाती है. पांव को अगर न साफ किया जाए तो दिनभर की जमी गंदगी से बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इससे नींद की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ सकता है. पांव को धोने से शरीर तो स्वस्थ्य रहता ही है साथ ही आपके ग्रह भी मजबूत होते हैं. आइए जानते हैं रात में पांव धोकर सोने के फायदे.

ये हैं पांव धोने के अद्भुत फायदे

कुंडली में शनि होता हैं मजबूत
रात में पांव धोकर सोने से शनि ग्रह की स्थिति प्रबल होती है. शनि से जुड़ी जो भी समस्याएं होती हैं वो दूर होती हैं तथा कारोबार व करियर में आने वाली रुकावटें भी दूर होने लगती हैं. वास्तु के मुताबिक पैरों को धोकर सोना मन पर अच्छा प्रभाव डालता है और मन को शांति मिलती है.

गरुड़ पुराण के मुताबिक

गरुड़ पुराण तथा मनुस्मृति में रात में सोने से पहले पांव के शुद्धिकरण को बेहद जरूरी बताया गया है. इसमें बताया गया है कि ऐसा करने से मन शांत होता है और नींद अच्छी आती है. इससे मानसिक एवं आध्यात्मिक दोनों स्तरों पर लाभ पहुंचता है.

स्कंद पुराण के अनुसार

इस पुराण में यह बताया गया है कि पैरों में यदि धूल-गंदगी तथा पसीना लगा हो तो इससे तामसिक ऊर्जा बढ़ सकती है. इसकी वजह से मन पर बुरा असर पड़ता है और नींद भी प्रभावित होती है.

वास्तु के मुताबिक

वास्तु में रात को पांव धोकर सोने को “रात्रि शुद्धि” बताया गया है. इससे मन पर अच्छा असर होता है. दांपत्य संबंधों में भी मिठास बढ़ता है. इससे घर में दिन भर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button