पाकिस्तानी बहू ने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, हमारे पति की दूसरी शादी रोकें और उसे पाकिस्तान भेजो

इंदौर : लगभग पांच साल पहले हुई एक अंतरदेशीय शादी अब कानूनी विवाद में बदल गई है। पाकिस्तान के कराची में रहने वाली निकिता ने अब अपने पति विक्रम नागदेव के खिलाफ सीधे हाईकोर्ट में लड़ाई शुरू कर दी है। निकिता का आरोप है कि उसका पति न केवल भारत में अवैध रूप से रह रहा है बल्कि उसने दूसरी शादी की तैयारी भी कर ली है। इसी सिलसिले में सोमवार को उन्होंने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट करें
निकिता की ओर से एडवोकेट दिनेश रावत द्वारा दायर की गई याचिका में मांग की गई है कि विक्रम नागदेव को तुरंत पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए। साथ ही अदालत से यह भी आग्रह किया गया है कि विक्रम को किसी अन्य महिला से शादी करने से रोका जाए। बताया जा रहा है कि इस याचिका पर हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। दिलचस्प बात यह है कि निकिता ने इस मामले में सिर्फ पति और उसकी मंगेतर को ही नहीं बल्कि भारत के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर के कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी तक को भी पक्षकार बनाया है।
विक्रम नागदेव के दस्तावेजों की जांच
इधर, गृह मंत्रालय ने भी यह मामला अपने हाथ में ले लिया है। सोमवार को मंत्रालय के अधिकारियों ने विक्रम नागदेव से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू की। विक्रम ने भारत में रहते हुए अपने नाम पर जो भी संपत्ति खरीदी है, उन सभी की जांच की जाएगी। इसके अलावा उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सरकारी पहचान पत्रों की भी वैधता परखने के निर्देश दिए गए हैं। गृह मंत्रालय ने कलेक्टर कार्यालय से वह लिखित शिकायत भी मांगी है, जो सिंधी पंचायत की ओर से दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि विक्रम भारत में अवैध रूप से निवास कर रहा है और झूठे दस्तावेज बनाकर संपत्ति खरीद चुका है।




