Ind vs Sa T20 : धर्मशाला बढ़ाएगा सीरीज का रोमांच, कल खेला जाएगा टी-20 मैच

धर्मशाला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीकी टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया टी-20 के कैप्टन सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ी धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से पहुंचे। इसी के साथ साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी भी धौलाधार के आंचल में बसे धर्मशाला में मैच जीतने को पूरा जोर लगाएंगे। धर्मशाला में रविवार को होने वाला टी-20 मैच सीरीज में रोमांच बढ़ाएगा। मैच को लेकर दोनों टीमें धर्मशाला में पहुंच चुकी हैं। वहीं, 20 से 22 हज़ार क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश प्रदान करने के लिए इस बार डिजिटल इंडिया के तहत नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।
इस बार दर्शकों को हार्ड टिकट प्रदान ही नहीं की जा रही है। सबसे पहले कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाडिय़ों का हिमाचली संस्कृति के साथ जोरदार स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। टीम के पहुंचते ही एचपीसीए तथा जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध दिखाई दिए। पुलिस सुरक्षा के बीच टीम इंडिया को सीधे धर्मशाला स्थित उनके होटल ले जाया गया, जहां रहने की व्यवस्था की गई है।
आज अभ्यास करेगा भारत अफ्रीका ने किया इनकार
शनिवार को टीम इंडिया के खिलाड़ी धर्मशाला में प्रैक्टिस करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी प्रेक्टिस नहीं करेंगे। दोनों ही टीमों की ओर से शनिवार को पत्रकार वार्ता की जाएंगी।
एचपीसीए की तैयारियां पूरी
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस इस मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हिमालय की गोद में बसे विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार धर्मशाला स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए सजधज कर तैयार है।
सीरीज में बढ़त के इरादे से उतरेगी दोनों टीमें
इस मैच का रोमांच इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। गुरुवार को चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है।




