व्यापार

Lionel Messi Net Worth: 100 करोड़ का जेट, 100 करोड़ का घर… लियोनेल मेसी की कितनी है नेटवर्थ? फुटबॉल के जादूगर का इंडिया टूर

नई दिल्ली: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का 14 साल बाद भारत का टूर काफी चर्चा में है। वह 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भारत यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मेसी का यह इंडिया टूर कोलकाता के लोगों के लिए बहुत खास है, क्योंकि वह साल 2011 में इसी सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के कप्तान के तौर पर खेल चुके हैं। मेसी 13 दिसंबर को ‘सिटी ऑफ जॉय’ यानी कोलकाता पहुंचेंगे। यह उनके चार शहरों वाले GOAT इंडिया टूर 2025 की शुरुआत होगी। मेसी की नेटवर्थ हजारों करोड़ रुपये में है।

मेसी के स्वागत के लिए कई बड़े सितारे मौजूद रहेंगे। इसमें शाहरुख खान, सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे नाम शामिल हैं। मेसी कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में तीन दिन बिताएंगे। इस दौरान फुटबॉल के रोमांच के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्सव, संगीत कार्यक्रम, फुटबॉल क्लिनिक और बड़े फैन इवेंट्स भी होंगे।

कितनी है नेटवर्थ?

38 साल के लियोनेल मेसी सिर्फ फुटबॉल के इतिहास में ही अपना नाम नहीं लिखवा रहे हैं, बल्कि वे एक बड़ा ग्लोबल बिजनेस साम्राज्य भी बना रहे हैं। उनकी अनुमानित नेटवर्थ 850 मिलियन डॉलर (करीब 7,700 करोड़ रुपये) है। उनकी कमाई कई सोर्स से होती है। इसमें फुटबॉल मैच की फीस के साथ स्पॉन्सरशिप आदि भी शामिल हैं।

विज्ञापन से कितनी कमाई?

मेसी कई कंपनियों से जुड़े हुए हैं। विज्ञापन के जरिए वह हर साल करीब 70 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं। उन्होंने एडीडास के साथ लाइफटाइम डील की है। इसकी कीमत एक अरब डॉलर से ज्यादा है। बाकी ब्रांड में एप्पल, पेप्सी, मास्टरकार्ड, कोनामी आदि कंपनियां शामिल हैं।

रियल एस्टेट में भी निवेश

मेसी ने रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी ने रियल एस्टेट में 50 से 60 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। इसमें बार्सिलोना, मियामी, एंडोरा और लंदन में लग्जरी घर शामिल हैं। इसके अलावा उनका कपड़ों का भी ब्रांड है और मेसी स्टोर हैं। उनका यह बिजनेस 150 से 200 मिलियन डॉलर का है। स्पेन के पास इबिजा आइलैंड पर मेसी का सबसे महंगा और आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

100 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट

मेसी के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है। इसमें 15 से अधिक लोग सफर कर सकते हैं। वह परिवार के साथ इस प्राइवेट जेट में सफर करते हैं। इसके अलावा मेसी के कई बड़े और लैविश होटल भी हैं। उनका 77 बेडरूम वाला होटल काफी शानदार है। उनके पास कई बड़ी कंपनियों की महंगी कारें भी हैं। उनके कार कलेक्शन में ऑडी, रेंज रोवर, फरारी, मर्सिडीज आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button