छत्तीसगढ़

कांग्रेस की वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली में छग से 5 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल-बैज

रायपुर। दिल्ली में कल कांग्रेस वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली निकालेगी, जिसमें शामिल होने पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली रवाना हुए। बैज ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान पर रैली होगी। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका गांधी समेत देशभर से तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से 5 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे।

SIR के विरोध में कांग्रेस उतरी है। इस पर बीजेपी के आरोप पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा, घुसपैठिए कहां से आए, कैसे आए, पहले यह बताएं भाजपा। केंद्र में बीजेपी की सरकार फिर घुसपैठिए कैसे आए। जहां-जहां चुनाव वहां घुसपैठिए के नाम पर नौटंकी की जा रही। बिहार में घुसपैठिए खत्म हो गए, अब असम बंगाल में रहेंगे। घुसपैठियों के नाम पर विपक्षियों के वोटर्स के नाम काटे जा रहे। गुलाब कमरो का नाम महेंद्रगढ़ से काटकर रायगढ़ में जोड़ दिए। बिलासपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष का नाम भिलाई में जोड़ रहे। यह सब साजिश है।

सीएम के बयान पर बैज बोले – कांग्रेस खून पसीने से सींची हुई पार्टी

कांग्रेस ने विजन 2047 की चर्चा को लेकर विधानसभा सत्र की कार्रवाई का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस खून पसीने से सींची हुई पार्टी है। कांग्रेस चुनाव में हार या प्रताड़ना से नहीं डरती है। लोग अभी भूख से मर रहे, लेकिन चर्चा 2047 की होगी। 2047 तक आप खुद रहेंगे या नहीं यह तय कर लीजिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button