अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बिलासपुर वाले घर GST ऑफिसर की छापेमारी, पैसों की हुई हेरफेर! भरने पड़े ₹27.5 करोड़

अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग द्वारा चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान के चलते अंकिता लोखंडे और उनके पति, बिजनेसमैन विक्की जैन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह अभियान बिलासपुर स्थित एक कोयला कंपनी से जुड़ा था, जिसका संबंध इस कारोबारी परिवार से है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिलासपुर में कई जगहों पर की गई छापेमारी में तीन बड़े कोयला व्यापारों से कुल 27.5 करोड़ रुपये का टैक्स वापस लिया गया।
यह कार्रवाई राज्य जीएसटी सचिव मुकेश बंसल के निर्देश पर शुरू की गई थी। रायपुर से आई प्रवर्तन टीमों ने महावीर कोल वाशरी, फील कोल और पारस कोल एंड बेनिफिशिएशन से जुड़े 11 जगहों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया। अभियान 12 दिसंबर की सुबह शुरू हुआ और देर रात तक जारी रहा। इसमें ऑफिसों, आवासीय परिसरों, वाशरी और औद्योगिक जगहों को शामिल किया गया।
अंकिता और विक्की पर आशंका
अंकिता और विक्की के परिवार से जुड़े होने की आशंका वाली इस तलाशी के दौरान, परिवार ने करीब 10 करोड़ रुपये जमा किए। अगले दिन उन्होंने 11 करोड़ रुपये जमा किए, और एक वाशरी ने 6.5 करोड़ रुपये जमा किए, जिससे कुल पैसे 27.5 करोड़ रुपये हो गए। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों को टैक्स कलेक्शन में हेराफेरी का संदेह है।
अंकिता और विक्की की एनिवर्सरी
यह खबर हाल ही में अंकिता और विक्की की शादी की चौथी सालगिरह पर सामने आई, जो रविवार को ही थी। इससे पहले, अंकिता ने एक मैसेज पोस्ट किया था, जिसने कई लोगों का दिल जीता। उसमें लिखा था, ‘हमारे चार साल, साथ-साथ बढ़ते, सीखते, गिरते और उठते रहे… हमने एक-दूसरे का साथ हर सुख-दुख में दिया है, मुश्किलों में भी प्यार को चुना है। हमने जो बनाया है वह समय से कहीं बढ़कर है, यह विश्वास, धैर्य, दोस्ती और घर है।’
अंकिता ने दिखाया वीडियो
इसमें आगे लिखा था, ‘अगर चार साल ऐसे बीतते हैं, तो हम आने वाले लंबे जीवन के लिए तैयार हैं… हमेशा हम। #AnVI की कहानी।’ अंकिता ने अपनी लाइफ की झलकियां दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया।




