खेल

धर्मशाला के बाद लखनऊ की बारी, चौथे टी-20 के लिए नवाबों के शहर पहुंचे खिलाड़ी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई हैं। धर्मशाला में मिली शानदार जीत के साथ सबकी नजरें लखनऊ पर हैं, जहां के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सीरीज का चौथा मैच बुधवार को खेला जाएगा। एक ओर जहां टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर अफ्रीकी टीम का लक्ष्य मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी का होगा। धर्मशाला में विजय का परचम लहराने व देश भर से आए क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर खरी उतरने के बाद टीम इंडिया धर्मशाला से लखनऊ पहुंच गई। रविवार को बादलों के तले ठंड भरे वातावरण में खेले गए मैच में भारत के उच्च कोटि के खेल प्रदर्शन ने वातावरण में गर्माहट लाने का काम किया।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को छोटे स्कोर पर आउट कर दिया, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। सोमवार सुबह लगभग नौ बजे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी धर्मशाला से अगले मैच के लिए लखनऊ रवाना हुए थे। अफ्रीका की टीम की फ्लाइट ने सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर गगल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके उपरांत शाम चार बजे भारत की टीम भी चौथे ट्वेंटी-20 मैच के लिए लखनऊ रवाना हुई। टी-20 मुकाबले के चलते शहर में बीते कुछ दिन से पर्यटकों व क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही थी, जो सोमवार को शांति में बदल गई। मैच व वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में लोग धर्मशाला पहुंचे थे, जिस कारण होटल कारोबारियों व व्यापारियों के चेहरे खिले-खिले देखने को मिल रहे थे। मगर अब टीमों के रवाना होने व वीकेंड की समाप्ति के कारण धर्मशाला में शांत माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button