खंडवा में सुबह-सवेरे दर्दनाक घटना, तीन घरों में लगी आग, जिंदा जला किसान

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां तीन घरों में आग लग गई। जिसमें एक किसान जिंदा जल गया। आग लगने के दौरान वह घर में अकेला था। आसपास की एक दर्जन फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है।
दरअसल घटना नर्मदा नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सक्तापुर की बताई जा रही हे, जहां सुबह करीब 5.30 बजे गांव में सभी सो रहे थे। आग और धुआं देखकर दो घरों के लोग जाग गए और जान बचाकर बाहर निकल आए। लेकिन तीसरे घर में 50 वर्षीय सूरज राठौर अकेले थे। आग इतनी तेजी से फैली कि सूरज बाहर नहीं निकल पाए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड में पाइप नहीं, ग्रामीणों ने बाल्टी लेकर टैंकर से डाला पानी
ग्रामीणों का कहना है कि मूंदी और ओंकारेश्वर से पहुंची फायर ब्रिगेड में पानी खींचने के लिए पाइप नहीं था। एक बार वह खाली हुई तो लोग जलाशय से पानी भर नहीं पा रहे थे। अमूमन फायर ब्रिगेड के पिछले हिस्से में एक पाइप और मोटर पंप रहता है, जो कि खाली होने पर किसी जलस्त्रोत से तत्काल भरने के लिए होता है। लेकिन इन फायर ब्रिगेड में नहीं था। ऐसे में ग्राम पंचायत के टैंकरों से ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी निकाला और फायर ब्रिगेड में भरा है।




