बाबा वेंगा क्या सच में भविष्य देख सकती थीं? नास्त्रेदमस के दावों में कितना दम? साल 2025 ने खोली भविष्यवाणियों की पोल!

पेरिस: साल 2025 अपनी किताब के आखिरी पन्ने पलट रहा है। कैलेंडर का आखिरी पन्ना खुला हुआ है और चंद दिनों में साल 2025 अपनी खट्टी मिठी यादों के साथ विदा हो जाएगा। इसीलिए अब इस बात की तस्दीक करना जरूरी हो गया कि किस भविष्यवक्ता की भविष्यवाणी सच साबित हुई है या किसकी बातें सिर्फ भ्रम साबित हुई हैं। फ्रांस के 16वीं सदी के नास्त्रेदमस और बुल्गारिया की रहस्यमय भविष्यवक्ता बाबा वेंगा के दावों की जांच हो रही है। दावा किया गया कि इन दोनों ने युद्ध, महामारी, भूकंप, एलियंस से संपर्क और वैश्विक सत्ता संतुलन में बदलाव जैसी घटनाओं को पहले ही देख लिया था। लेकिन क्या सच में इनकी भविष्यवाणियां सही साबित हुईं या सिर्फ भ्रम, आइये जानते हैं।
फ्रांसीसी मिशेल डी नोस्ट्रेडम, जिन्हें नास्त्रेदमस के नाम से जाना जाता है, वो 1503 से 1566 तक जीवित रहे। जबकि बुल्गारियाई नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा, जो 1911 से 1996 तक जीवित रहीं, और जो अपनी भविष्यवाणियों की वजह से अपनी मृत्यु के कई साल बाद भी जानी जाती हैं, उनकी कुछ भविष्यवाणियां सच साबित हो रही हैं। नास्त्रेदमस, जिन्होंने अपनी भविष्यवाणियों को 1555 की अपनी किताब लेस प्रोफेटीज में दर्ज किया था, उनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों की भविष्यवाणी की थी, जबकि बाबा वेंगा को 9/11 के आतंकवादी हमलों और कोविड-19 के फैलने की भविष्यवाणी करने का श्रेय दिया जाता है।
नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2025 में ‘बड़ी शक्तियां टकराएंगी’। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि ‘स्थापित पश्चिमी देशों के प्रभाव में कमी आएगी और नई विश्व शक्तियों का उदय होगा’। इस साल निश्चित रूप से ‘बड़ी शक्तियों’ के बीच टकराव देखा गया है। पिछले ही हफ्ते राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि वह यूरोप के साथ युद्ध के लिए तैयार हैं। हालांकि क्या पश्चिमी देश अपना प्रभाव खो रहे हैं, इस बात पर बहस हो सकती है, लेकिन अब चीन का उदय कोई नई बात नहीं है, देश की आर्थिक वृद्धि जारी है। नास्त्रेदमस ने इंग्लैंड के युद्ध में फंसने की भविष्यवाणी की थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महामारी की बात करें तो कोविड फिर से जरूर लौटा, लेकिन प्रभाव सीमित रहा।
दूसरी तरफ बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणियां और भी सनसनीखेज थीं। उन्होंने एलियंस से संपर्क होने, दुनियाभर में भूकंप के झटके, विनाशक युद्ध होने के दावे किए थे। एलियंस को लेकर उनकी भविष्यवाणी ये थी कि किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान आसमान में “नई रोशनी” दिखेगी। लेकिन एलियन को लेकर उनकी भविष्यवाणी बुरी तरह नाकाम रही। हालांकि कुछ लोगों ने धूमकेतु, नॉर्दर्न लाइट्स और अंतरिक्ष से वस्तुओं को देखने के दावे जरूर किए, लेकिन पुष्टि नहीं हुई। हां भूकंप जरूर आए। अफगानिस्तान से लेकर फिलीपींस, तुर्की, जापान और इंडोनेशिया में कई बार भूकंप आए। लेकिन भूकंप तो हर साल आते हैं। इसे भविष्यवाणी से जोड़ने पर बहस हो सकती हैं। हां, वैश्विक शक्तियों के बीच की संघर्ष की जहां तक बात है तो रूस-यूक्रेन के बीच पहले से ही जंग जारी है, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच सीमित संघर्ष और ईरान-इजरायल के बीच युद्ध देखने को मिला है।




