आज लखनऊ में सीरीज जीतने उतरेगा भारत

लखनऊ, भारतीय टीम जब बुधवार को यहां एकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में जीत की मुहर लगाने के इरादे से मैदान में उतरना चाहेगी, लेकिन कुछ खिलाडिय़ों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी दर्शकों की निगाहें टिकी होंगी। पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी मेज बान टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, खासकर पिछले मैच की जीत के बाद। धर्मशाला टी-20 में एक बार फिर साबित हुआ कि अभिषेक शर्मा भारत की विस्फोटक शुरुआत के लिए कितने अहम हैं। अभिषेक के जोड़ीदार शुभमन गिल ने जहां 28 गेंदों पर 28 रन बनाए। गिल के अलावा भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पिच पर संघर्ष करते नजर आए। गेंदबाजी की बात करें, तो अक्षर पटेल के चले जाने से पश्चिम बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को अपना लोहा मनवाने का मौका मिला है।
वह इस मौके को दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका खुद के हालात ढाक के तीन पात की तरह हैं। तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी चिर परिचित खामियां सामने आईं। पिच पर गेंद की हरकत और भारतीय गेंदबाजों के अनुशासन के सामने केवल एडन मार्करम ही पिच पर टिके रहे। अगर मेहमान टीम को सीरीज को जिन्दा रखना है तो मार्करम और ङ्क्षक्वटन डी कॉक को अब मजबूती के साथ पारी की शुरुआत देनी होगी। ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर पर भी यह जिम्मेदारी होगी कि फिरकी गेंदबाजों के आने के बाद पारी की रफ्तार धीमी न पड़े। प्रोटियाज के पास एनरिच नाट्र्जे, लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन जैसे गेंदबा•ा मौजूद हैं, जो अपनी रफ्तार से किसी भी बल्लेबा•ाी क्रम को ढेर कर सकते हैं।




