अवैध शराब पर रेड के बाद भारी बवाल, दो युवकों के घायल होने पर भड़के ग्रामीण, अतरिक्त बल तैनात

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई उस समय सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गई, जब दबिश के दौरान दो युवकों के घायल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शहर की दो सरकारी शराब दुकानों में जमकर तोड़फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने जिला मुख्यालय की चारों शराब दुकानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
युवकों का पीछा कर रही थी पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई ने बताया कि जामली क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध परिवहन की सूचना पर आबकारी विभाग और शराब दुकान संचालक के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से दबिश दी थी। इस दौरान दुपहिया वाहन से शराब ले जा रहे दो युवकों का पीछा किया गया, जिसमें दुर्घटना के चलते दोनों घायल हो गए।
परिजन और ग्रामीण भड़के
घटना के बाद युवकों के परिजन और ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब दुकान संचालक की जीप ने जानबूझकर बाइक को टक्कर मारी। इसके विरोध में खरगोन बस स्टैंड और बिस्टान रोड स्थित दो शराब दुकानों में तोड़फोड़ कर दी गई।
घायलों की हालत गंभीर
घायल युवकों में सावन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। शराब दुकान संचालक की शिकायत पर करीब 20 ग्रामीणों के खिलाफ पथराव व तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है, वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर शराब दुकान संचालक के कर्मचारियों के खिलाफ दुर्घटना संबंधी धाराओं में भी केस दर्ज हुआ है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पहले भी हुआ था झगड़ा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 21 नवंबर को भी खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में आदिवासी नेता से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद झिरन्या की सरकारी संयुक्त शराब दुकान में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी।




